तमिलनाडु: पकड़े जाने पर पुलिस से बोला चोर- चोरी किए बिना नहीं आती नींद
तमिलनाडु की सेलम पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसे चोरी और सेंधमारी करने की आदत लग चुकी है। उसने पुलिस को बताया कि अगर वह किसी दिन चोरी नहीं करता है तो उसे रात में नींद नहीं आती। पुलिस ने रविवार को चोरी के 27 मामलों में नामजद 48 वर्षीय अय्यांदुरई ऊर्फ सप्पाणी को गिरफ्तार किया था। उसने पूछताछ में पुलिस को ये बातें बताईं। पुलिस को इसे पकड़ने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी।
सप्पाणी को पकड़ने के बनाई गई थी स्पेशल टीम
पुलिस ने बताया कि सप्पाणी के खिलाफ चोरी के 27 मामले दर्ज हैं और वह 40 दिन पहले ही जेल से छूटा था। पुलिस को पिछले कई दिनों से उसके खिलाफ चोरी की कई शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद पुलिस ने इसे पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बनाई। सेलम के चेल्लाकुट्टाईपट्टी गांव के रहने वाले सप्पाणी को कंदमपट्टी से गिरफ्तार किया गया, जहां वह संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था।
दो महीने में चोरी की 17 घटनाओं को दिया अंजाम
गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में सप्पाणी ने बताया कि पिछले दो महीनों में उनसे चोरी की 17 घटनाओं को अंजाम दिया है। उसने बताया कि चोरी किए बिना उसे नींद नहीं आती।
1990 से चोरी कर रहा है सप्पाणी
सूत्रों ने बताया कि सप्पाणी 1990 से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते आ रहा है और उसके खिलाफ अलग-अलग पुलिस थानों में 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। एक मामले में उसे जेल भी हुई थी। कोयंबटूर केंद्रीय कारागर में बंद सप्पाणी 40 दिन पहले जेल से बाहर आया था। उसने बताया कि उसे चोरी की आदत लग गई थी। वह घरों में रखे आभूषणों, दोपहिया वाहन और नकदी पर अपना हाथ साफ करता था।
पुलिस ने बरामद की ये चीजें
सप्पाणी चोरी करने के लिए पूरी योजना बनाकर घर में घुसता था। सूत्रों ने बताया कि उसे जिस घर में चोरी को अंजाम देना होता था, वह उसकी रेकी करता था। वह कुत्तों को बिस्कुट खिलाता था, ताकि वो उस पर भौंके नहीं। पुलिस ने उसके कब्जे से कई आभूषण, आठ दोपहिया वाहन, 70,000 की नकदी और सोने की परत चढ़े आभूषणों का एक बैग बरामद किया है।