लव और नारकोटिक जिहाद के जरिए गैर मुस्लिमों को खत्म कर रहे जिहादी- बिशप मार जोसेफ
इस समय पूरे देश में लव जिहाद को लेकर चर्चा चल रही है। उत्तर प्रदेश सहित कई राज्य इसको लेकर कानून भी बना चुके हैं। इसी बीच केरल के एक कैथोलिक बिशप मार जोसेफ कल्लारंगट ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिहादी लोग लव और नारकोटिक जिहाद जैसे हथकंडे अपनाकर गैर मुस्लिमों को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए जिहादी कपटी और अहिंसक साधनों का खुलेआम इस्तेमाल कर रहे हैं।
लव और नारकोटिक जिहाद जैसे हथकंडे अपना रहे जिहादी- कल्लारंगट
सायरो मालाबार चर्च पाला धर्मप्रांत के बिशप मार जोसेफ कल्लारंगट ने कोट्टायम जिले के कुरुविलंगाडु में आयोजित एक चर्च समारोह में कहा, "जिहादियों ने महसूस किया कि भारत जैसे देश में हथियार उठाना और दूसरों को नष्ट करना आसान नहीं है। ऐसे में अब वह लव और नारकोटिक जिहाद जैसे कपटी साधनों का उपयोग कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "इन जिहादियों का मुख्य उद्देश्य अपने धर्म को बढ़ावा देना और गैर-मुस्लिमों को खत्म करना है।"
"केरल में सांप्रदायिकता और असहिष्णुता के बीच बो रहे हैं जिहादी"
बिशप कल्लारंगट ने दावा किया, "जिहादी अन्य धर्मों को खत्म करने के लिए केरल में सांप्रदायिकता और असहिष्णुता के बीज बोने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आर्थिक लाभ के लिए अन्य धर्मों की महिलाओं को निशाना बनाया और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लव जिहाद को युद्ध रणनीति के रूप में इस्तेमाल किया है।" उन्होंने कहा, "राज्य में ईसाई और अन्य धर्मों की लड़कियां बड़ी संख्या में लव और नारकोटिक जिहाद के जाल में फंस रही हैं।"
"प्रेम जाल में फंसाकर धर्मांतरण करा रहे जिहादी"
कल्लारंगट ने कहा, "लव जिहाद के तहत गैर मुस्लिम लड़कियों, विशेष रूप से ईसाई समुदाय की लड़कियों को प्रेम के जाल में फंसा कर उनका धर्मांतरण कराया जा रहा है और शोषण हो रहा है। इसका आतंकवाद जैसी विध्वंसक गतिविधियों में भी इस्तेमाल किया जा रहा है।" उन्होंने कहा, "इस काम की मदद के लिए केरल में एक समूह काम कर रहा है। लड़कियों के धर्मांतरण के बाद हाल ही में उन्हें अफगानिस्तान में आतंकवादी शिविरों में भेजा गया है।"
"केरल में मुस्लिम विचारों को जबरन लाने का हो रहा प्रयास"
कल्लारंगट ने कहा, "वर्तमान में केरल में राजनेता, सामाजिक-सांस्कृतिक नेता और पत्रकार अपने निहित स्वार्थों के लिए लव जिहाद और नारकोटिक जिहाद की वास्तविकता को नकार रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "केरल में लव जिहाद होने से इनकार करना वास्तविकता से आंखें मूंद लेने जैसा है। मुस्लिम विचारों को जबरदस्ती लोगों पर लादने की बड़े स्तर पर योजना चल रही है। सभी कैथोलिकों को इसके बारे में पता होना चाहिए और सतर्क रहना चाहिए।"
कल्लारंगट ने पिछले महीने भी दिया था ऐसा ही बयान
यह पहली बार नहीं है जब बिशप कल्लारंगट ने ध्रुवीकरण करने वाला बयान दिया हैं। इससे पहले पिछले महीने भी उन्होंने विभिन्न समूहों द्वारा युवा ईसाई लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाकर और उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने की तथाकथित साजिश की चेतावनी जारी की थी। उन्होंने पूर्व पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा के हालिया बयानों को उद्धृत करते हुए कहा कि केरल राज्य में आंतकवादियों का एक भर्ती केंद्र बन गया है।