Page Loader
थाईलैंड: फुकेत के टाइगर किंगडम में फोटो खिंचवाने के दौरान भारतीय पर्यटक को बाघ ने दबोचा
थाईलैंड के फुकेत में बाघ का पर्यटक पर हमला (तस्वीर: अनस्प्लैश)

थाईलैंड: फुकेत के टाइगर किंगडम में फोटो खिंचवाने के दौरान भारतीय पर्यटक को बाघ ने दबोचा

लेखन गजेंद्र
May 30, 2025
01:52 pm

क्या है खबर?

थाईलैंड के फुकेत से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। वीडियो में भारतीय पर्यटकों पर एक बाघ हमला करते दिख रहा है और युवक की चीख सुनाई पड़ रही है। घटना थाईलैंड के फुकेत में 'टाइगर किंगडम' की बताई जा रही है, जो सबसे बड़ा अभ्यारण्य है। कुछ लोग वीडियो को AI जेनरेटेड बता रहे हैं। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

हमला

पर्यटक घायल हुआ

वीडियो में भारतीय पर्यटक युवक बाघ के गले में रस्सी डालकर एक कर्मचारी के साथ पार्क में घूमता दिख रहा है, तभी वह फोटो खिंचवाने के लिए नीचे बैठता है। पार्क का ट्रेनर बाघ को छड़ी से बैठाने की कोशिश करता है, लेकिन अचानक बाघ आक्रामक हो जाता है और युवक पर झपट पड़ता है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग काफी डर गए हैं। हालांकि, बताया जा रहा है कि युवक पूरी तरह सुरक्षित है, वह थोड़ा घायल है।

जानकारी

टाइगर किंगडम में खुलेआम घूमते हैं बाघ

थाईलैंड के फुकेत टाइगर किंगडम एक ऐसी जगह है, जहां बाघ को पालतू जानवरों की तरह रखा जाता है, उनको काफी प्रशिक्षित किया जाता है। यहां आने वाले पर्यटक बाघ के साथ फोटो खिंचवा सकते हैं और खाना खिला सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

भारतीय पर्यटक पर बाघ का हमला