जम्मू-कश्मीर: कठुआ में हमले से पहले आतंकियों ने बंदूक दिखाकर गांव में बनावाया था खाना
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सैन्य वाहन को निशाना बनाने वाले आतंकियों ने काफी पहले से हमले की तैयारी कर ली थी। उन्होंने गांव के लोगों को बंदूक दिखाकर अपने लिए इंतजाम करने को कहा था। इंडिया टुडे के मुताबिक, आतंकियों ने ग्रामीणों को बंदूक की नोक पर उनके लिए खाना पकाने के लिए मजबूर किया था। आतंकियों ने अपने शरीर पर कैमरा पहन रखा था। आतंकियों ने स्थानीय समर्थकों की मदद से इलाके को हमले के लिए परखा भी था।
20 लोगों को हिरासत में लिया गया
जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसियों ने हमले की जांच में तेजी लाई है। मामले में पूछताछ के लिए 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने उस इलाके को हमले के लिए चुना था, जो सुरक्षा बलों से बहुत दूर हैं। यहां सड़क संपर्क भी खराब है, इसलिए सुरक्षा बलों को अतिरिक्त बल भेजने में समय लगा। आतंकी जवानों के हथियार छीनना चाहते थे। हालांकि, उनकी साजिश विफल हो गई।
हमले में शहीद हुए 5 जवान
सोमवार को कठुआ में बदनोटा गांव के पास माचेडी-किंडली-मल्हार पहाड़ी मार्ग पर सैन्य गश्ती दल पर आतंकवादियों ने घात लगाकर ग्रेनेड से हमला किया था। इसमें जूनियर कमीशंड अधिकारी अनंत सिंह, हेड कांस्टेबल कमल रावत, सिपाही अनुज नेगी, राइफलमैन आदर्श नेगी और एनके कुमार शहीद हुए थे और कई अन्य घायल हुए हैं। आतंकियों के पास कई अत्याधुनिक हथियार थे। घाटी में एक महीने में यह पांचवा आतंकी हमला था। रक्षा मंत्रालय ने बदला लेने की बात कही है।