
राम मंदिर उद्घाटन और गणतंत्र दिवस के आसपास जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले का खतरा, एजेंसियां अलर्ट
क्या है खबर?
राम मंदिर के उद्घाटन समारोह और गणतंत्र दिवस के आसपास जम्मू-कश्मीर में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने के प्रयास किए जा सकते हैं।
सुरक्षा एजेंसियों को इसके संकेत मिले हैं। सूत्रों ने समाचार वेबसाइट न्यूज 18 को ये जानकारी दी है। खतरे को देखते हुए केंद्र शासित प्रदेश में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बल सतर्क हो गए हैं।
बता दें कि खालिस्तानी आतंकियों राम मंदिर समारोह में खलल डालने की धमकी दे चुके हैं।
निशाना
धार्मिक स्थलों को बनाया जा सकता है निशाना
रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने कहा कि खुफिया एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों ने केंद्रीय सुरक्षा बलों से राम मंदिर उद्घाटन समारोह और गणतंत्र दिवस के दौरान आतंकी घटनाओं की आशंका जताई है।
खुफिया सूचनाओं में प्रदेश में कानून और व्यवस्था के लिए संभावित खतरे के संकेत मिले हैं।
इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर सुरक्षा कर्मियों, धार्मिक स्थलों और नागरिकों को निशाना बनाया जा सकता है। इन संभावित खतरों को लेकर एजेंसियां चिंतित हैं।
सुरक्षा
CRPF और BSF ने जारी किए निर्देश
जम्मू-कश्मीर में तैनात प्रमुख बलों में से एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने अपने सभी बलों को खास निर्देश दिए हैं।
उनसे सतर्क रहने और आकस्मिक योजनाओं का पालन करने का आग्रह किया गया है। इसके साथ ही उन्हें हर संदिग्ध गतिविधियों पर खास नजर रखने के लिए भी कहा गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
जम्मू-कश्मीर में तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भी ऐसे ही दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
सुरक्षा
सुरक्षा बलों को और क्या निर्देश दिए गए हैं?
CRPF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 22 और 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में आवश्यक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी किये गए हैं।
सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों को जमीन से निगरानी के साथ-साथ बलों की तैयारियों पर नजर रखने का काम सौंपा गया है।
उन्हें किसी भी ऑपरेशन के लिए आगे बढ़ने से पहले किसी भी इनपुट को सत्यापित करने और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय करने के लिए भी कहा गया है।
धमकी
खालिस्तानी आतंकी ने वीडियो जारी कर दी थी धमकी
बता दें कि घोषित खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में खलल डालने की धमकी दी थी।
पन्नू ने मुसलमानों को इस समारोह के खिलाफ भड़काते हुए जहर उगला था।
उसने वीडियो में कहा था, "मुसलमानों अब वक्त आ गया है कि तुम भारत में उर्दूस्तान बनाओ।"
इसके साथ ही उसने अमृतसर से अयोध्या तक हवाई अड्डों को बंद करवाने की धमकी दी थी।
समारोह
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन समारोह
बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राजनेताओं, अभिनेताओं और प्रसिद्ध शख्सियतों को निमंत्रण भेजा गया है।
आयोजन के लिए अयोध्या में जोरों-शोरों से तैयारी चल रही है और करीब 25,000 जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है।
इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के मद्देनजर भी देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है।