गोवा: RSS के पूर्व प्रमुख की ईसाई संत पर टिप्पणी से विवाद, सड़कों पर उतरे लोग
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पूर्व गोवा प्रमुख सुभाष वेलिंगकर की ईसाई संत फ्रांसिस जेवियर पर की गई एक टिप्पणी के बाद गोवा में तनाव का माहौल है। लोग वेलिंगकर की गिरफ्तारी को लेकर सड़कों पर उतर गए हैं और कई जगह चक्काजाम करने की कोशिश की। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। वेलिंगकर के खिलाफ राज्य में कम से कम 6 FIR दर्ज की गई है।
क्या है मामला?
इस हफ्ते की शुरुआत में वेलिंगकर ने गोवा के संरक्षक कहे जाने वाले संत फ्रांसिस जेवियर के अवशेषों की DNA जांच की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि संत जेवियर को गोवा का संरक्षक नहीं कहा जा सकता। दरअसल, संत जेवियर को गोवा का संरक्षक माना जाता है और उनके पवित्र अवशेष पुराने गोवा में बेसिलिका डोम जीसस में रखे गए हैं। ईसाई समुदाय ने वेलिंगकर के इस बयान को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया है।
फरार बताए जा रहे वेलिंगकर
वेलिंगकर के खिलाफ आधा दर्जन FIR दर्ज की गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक क्रूज सिल्वा की शिकायत के आधार पर बिचोलिम पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से दुर्भावनापूर्ण कार्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस बीच वेलिंगकर फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस की एक टीम उनके घर पहुंची थी, लेकिन वे नहीं मिले।
गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग
वेलिंगकर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 4 अक्टूबर को गोवा में कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन हुए। मडगांव में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने थाना घेर लिया। इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। 5 अक्टूबर को प्रदर्शनकारियों ने मडगांव, अंजुना और पुराने गोवा में चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर जल्द वेलिंगकर की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे जुआरी पुल को बंद कर देंगे। 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने की शांति बरतने की अपील
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने लोगों से शांति बनाए रखने और सड़कें जाम नहीं करने की अपील की है। चर्च अधिकारियों ने भी लोगों से शांति और संयम की अपील की है। गोवा आर्चडायोसिस की सामाजिक कार्य शाखा, सामाजिक न्याय एवं शांति परिषद ने एक बयान में कहा, "हम प्रदर्शनकारियों से शांति और सांप्रदायिक सद्भाव के लिए संयम बरतने का आग्रह करते हैं।" समिति ने वेलिंगकर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी अपील की।
राहुल गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने कहा, 'भाजपा जानबूझकर सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा दे रही है, जिसमें एक पूर्व RSS नेता ईसाइयों और संघ संगठनों को मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार का आह्वान करने के लिए उकसा रहा है। पूरे भारत में संघ परिवार द्वारा इसी तरह की कार्रवाइयां बिना किसी रोक-टोक के जारी हैं, जिन्हें उच्चतम स्तरों से समर्थन प्राप्त है। भाजपा के प्रयासों को चुनौती दी जाएगी। गोवा और पूरे भारत के लोग इस विभाजनकारी एजेंडे को समझते हैं और एकजुट हैं।