तेलंगाना: रंगारेड्डी में इनडोर स्टेडियम की छत गिरने से 3 मजदूरों की मौत, 10 घायल
क्या है खबर?
तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के मोइनाबाद गांव में सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ। यहां इनडोर स्टेडियम के निर्माण के दौरान छत का एक हिस्सा अचानक गिर गया, जिससे 3 मजदूरों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हुए हैं।
हादसा टेबिल टेनिस सभागार की छत गिरने से हुआ। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
अभी एक शव बरामद किया गया है और 2 अन्य की तलाश जारी है।
हादसा
पीड़ित मजदूर बिहार और पश्चिम बंगाल के
रंगारेड्डी पुलिस ने बताया कि मलबे में दबे मजदूर बिहार और पश्चिम बंगाल के हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रशासन ने मलबा हटाने और बचाव कार्य के लिए JCB मशीनें तैनात की हैं। पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
घटना के बाद के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनमें क्षतिग्रस्त स्टेडियम दिख रहा है। मृतकों के लिए मुआवजे की मांग की गई है।
ट्विटर पोस्ट
तेलंगाना में निर्माणाधीन स्टेडियम की दीवार गिरी
Three people have died & sustained injuries when the roof slab of an indoor stadium which is under construction at Kanakamadi in Moinabad, Telangana collapsed, reports @GUMMALLALAKSHM3 @ndtv @ndtvindia #3KilledInRoofCollapse pic.twitter.com/f2ea1A2oi5
— Uma Sudhir (@umasudhir) November 20, 2023