ड्रोन से निपटने के लिए चील तैनात करेगी तेलंगाना पुलिस, विशेष ट्रेनिंग दी गई
क्या है खबर?
तेलंगाना की पुलिस विशेष आयोजन के दौरान ड्रोन के खतरों से निपटने के लिए आसमान में चील तैनात करेगी। इन चीलों को पुलिस ने विशेष ट्रेनिंग दी है।
इंडिया टुडे के मुताबिक, हैदराबाद के मोइनाबाद में इंटीग्रेटेड इंटेलिजेंस ट्रेनिंग अकादमी (IITA) में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक रवि गुप्ता ने प्रशिक्षित चीलों का कारनामा देखा।
चीलों ने मिनटों में उड़ते ड्रोन को मार गिराया। यह देश में पुलिस द्वारा चलाए गए अनोखे प्रशिक्षण का पहला मामला है।
ट्रेनिंग
पुलिस ने चीलों को 3 साल में किया प्रशिक्षित
रिपोर्ट के मुताबिक, नीदरलैंड और फ्रांस में चीलों को ड्रोन से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। अब यूरोपीय देशों से प्रेरणा लेते हुए तेलंगाना पुलिस ने चीलों को प्रशिक्षित किया है।
तेलंगाना पुलिस ने 3 चीलों को 3 साल में तैयार किया है। चील द्वारा ड्रोन को मार गिराने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है।
कुछ खबरों के मुताबिक, भारतीय सेना दुश्मन के ड्रोनों को निशाना बनाने के लिए प्रशिक्षित पतंगबाजों का इस्तेमाल कर रही है।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में देखिए, चील ने कैसे मार गिराया ड्रोन
Eagles to tackle rogue drones
— Sudhakar Udumula (@sudhakarudumula) March 14, 2024
Telangana police gets Eagle Squad
•Telangana Police's investment in training eagles has yielded success, with the eagle squad intercepting drones in a recent demonstration.
•Three eagles, trained by professionals, were showcased before top… pic.twitter.com/zSFzUXpk4I