तेलंगाना: अमित शाह फर्जी वीडियो मामले में 6 कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो को प्रसारित करने के मामले में तेलंगाना के हैदराबाद में पुलिस ने 6 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। सभी कार्यकर्ता कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम से जुड़े हैं। इन्हें गाचीबोवली इलाके से हिरासत में लिया गया था। इनमें सोशल मीडिया प्रभारी मन्ने सतीश के साथ नवीन, विष्णु, वामसी, शिवा, गीता और तसलीमा शामिल हैं। इन्हें केंद्रीय अपराध थाना पुलिस को सौंपा गया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
दिल्ली पुलिस ने की थी पूछताछ
हैदराबाद पुलिस की कार्रवाई से पहले दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किया था और उनके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जमा कराने को कहा था। बता दें कि मामले में दिल्ली पुलिस अभी तक अलग-अलग कई राज्यों में छापमार चुकी हैं और कई लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भाजपा नेता की शिकायत के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
क्या है मामला?
हाल में अमित शाह का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) आरक्षण को खत्म करने की बात कह रहे हैं। यह वीडियो फर्जी था, जिसे एक अन्य वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके बनाया गया था। मूल वीडियो में शाह ने तेलंगाना में मुस्लिमों को मिलने वाले 4 प्रतिशत आरक्षण को खत्म करने की बात कही थी। इस वीडियो को कई कांग्रेस नेताओं ने साझा किया था।