तेलंगाना: मनैर नदी पर बन रहा पुल तेज हवा से ढहा, 2016 से बन रहा
क्या है खबर?
तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में सोमवार रात को एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ढह गया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पुल मुथारम मंडल के ओडेडु गांव में मनैर नदी पर बन रहा था। पुल के सीमेंट के बने दो खंभे गिरे हैं। बताया जा रहा है कि पुल तेज हवाओं के कारण गिरा है। हालांकि, इसकी जांच की जा रही है।
हादसे के बाद गांव के लोग दहशत में हैं।
हादसा
2016 में शुरू हुआ था पुल का काम
पुल जयशंकर भूपालपल्ली जिले के ओडेडु को गार्मिलपल्ली गांव से जोड़ता है। एक किलोमीटर पुल का काम 2016 में शुरू हुआ था।
पुल की लागत करीब 47.40 करोड़ रुपये थी, जिसे एक साल में पूरा करना था, लेकिन ठेकेदारों के बदलने और निर्माण कार्य में पैसे की कमी होने के कारण यह पूरा नहीं हो सका।
बता रहे हैं कि यह पुल मंथनी और परकल तथा भूपालपल्ली और जम्मीकुंटा कस्बों के बीच की दूरी करीब 50 किलोमीटर तक कम करेगा।
ट्विटर पोस्ट
तेलंगाना में गिरा पुल
Telangana: A bridge under construction collapsed in Bhupalapally district. The foundation stone was laid in 2016. pic.twitter.com/dQReofKjhi
— IANS (@ians_india) April 23, 2024