तेलंगाना: नलगोंडा में पुलिस अधीक्षक ने 2 टन गांजा आग के हवाले किया
तेलंगाना के नलगोंडा जिले की पुलिस ने करीब 2 टन गांजा आग के हवाले कर दिया। गांजे की कीमत 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए गए अभियान में 2,043 किलोग्राम गांजा जब्त किया था। यह गांजा 39 अलग-अलग मामलों में जब्त किया गया था। गांजे को पुलिस अधीक्षक (SP) चंदा दीप्ती ने औषधि निस्तारण समिति के अधिकारियों की उपस्थिति में जलाया, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
इससे पहले जलाया गया था 28 करोड़ रुपये का गांजा
तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडम जिले में पिछले महीने करीब 11,545 किलोग्राम गांजा (11.5 टन) आग में जला दिया गया था। इसकी कीमत करीब 28 करोड़ रुपये थी। यह गांजा 6 पुलिस थाने में दर्ज 33 मामलों में जब्त किया गया था। इसे कोर्ट से अनुमति लेकर हेमचंद्रपुरम गांव के बाहरी इलाके के एक वन क्षेत्र में सुबह से शाम तक जलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ तस्कर पैसे कमाने के लिए इसे बेच रहे थे।