
तेलंगाना: हैदराबाद में 44 डिग्री पार पहुंचा तापमान, प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों की छुट्टी की मांग
क्या है खबर?
तेलंगाना के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। यहां तापमान 44 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है। गर्मी से परेशान महात्मा गांधी प्रौद्योगिकी संस्थान (MGIT) के छात्रों का पारा चढ़ गया।
छात्रों ने एकेडमिक ब्लॉक को घेर लिया और प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रबंधन से मिलाकर छुट्टी की मांग की।
छात्रों का कहना है कि गर्मी की वजह से कक्षाओं में बैठना मुश्किल हो रहा है और गर्मी से बुरा हाल है।
गर्मी
कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी
तेलंगाना के कई जिलों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, जबकि कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री के आसपास है।
राजधानी हैदराबाद में भी अधिकतम तापमान 44 डिग्री के आसपास है। यहां के कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
एक दिन पहले ही यहां के रंगारेड्डी में बढ़ते तापमान के कारण पोलकम्मा चेरुवु और कामुनी चेरुवु झीलों में पानी खतरनाक रूप से गर्म हो गया और दो टन मछलियां मर गई।
ट्विटर पोस्ट
छात्रों का प्रदर्शन
Students at MGIT in Hyderabad demand holidays due to summer heat.
— Sudhakar Udumula (@sudhakarudumula) May 6, 2024
Several students at Mahatma Gandhi Institute of Technology staged a demonstration demanding that the management declare a holiday due to the heat conditions in Hyderabad.#Hyderabad #Telangana #heatwave pic.twitter.com/8aEgpjtwXk