Page Loader
तेलंगाना में IT पार्क का काम शुरू, विरोध कर रहे हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र हिरासत में
तेलंगाना में IT पार्क का विरोध कर रहे हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र हिरासत में

तेलंगाना में IT पार्क का काम शुरू, विरोध कर रहे हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र हिरासत में

लेखन गजेंद्र
Mar 31, 2025
12:46 pm

क्या है खबर?

तेलंगाना के हैदराबाद विश्वविद्यालय परिसर में IT पार्क विकसित करने की योजना का विरोध करने पर विश्वविद्यालय के छात्रों को हिरासत में लिया गया है। तेलंगाना सरकार इस भूमि को विकसित करने की योजना बना रही है, जिसमें IT पार्क बनाने का काम भी शामिल है। 400 एकड़ का भूखंड कांचा गचिबोवली में विश्वविद्यालय छात्रसंघ की सीमा पर है। तेलंगाना सरकार सोमवार को यहां मिट्टी की खुदाई शुरू करने वाली थी, लेकिन मशीन के पहुंचते ही विरोध शुरू हो गया।

विरोध

छात्र क्यों कर रहे विरोध?

रविवार को जब छात्रों ने मौके पर बुलडोजर देखा तो उन्होंने उसका विरोध किया और मशीन पर चढ़ गए। उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारे लगाए और मशीनों को वापस ले जाने की मांग की। इसी दौरान 13 छात्रों को हिरासत में लिया गया। छात्रों और अन्य लोगों ने पर्यावरण संरक्षण संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए भूमि की कथित नीलामी का विरोध जताया है। हिरासत में छात्रसंघ के महासचिव और अन्य लोग शामिल हैं।

ट्विटर पोस्ट

तेलंगाना के हैदराबाद विश्वविद्यालय में छात्रों का विरोध

ट्विटर पोस्ट

छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया

पक्ष

मामले में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का क्या कहना है?

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने प्रस्तावित भूमि विकास का बचाव किया और इसे निवेश को बढ़ाने वाला और IT क्षेत्र में रोजगार सृजन करने वाला बताया। उन्होंने तेलंगाना विश्वविद्यालय में इस मामले में बोलते हुए छात्रों को उकसाने का आरोप लगाया और कहा था कि भूमि नीलामी को अप्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में लाया जा रहा है। बता दें कि 400 एकड़ की यह जमीन शहर के वित्तीय जिले में हैं, जो हैदराबाद के IT हब का हिस्सा है।