Page Loader
तेलंगाना: केमिकल फैक्ट्री विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 42 हुई, मलबे से मिल रहे शव
तेलंगाना की केमिकल फैक्ट्री में धमाके के बाद मलबे से शव मिल रहे हैं

तेलंगाना: केमिकल फैक्ट्री विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 42 हुई, मलबे से मिल रहे शव

लेखन गजेंद्र
Jul 01, 2025
09:56 am

क्या है खबर?

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में स्थित सिगाची केमिकल फैक्ट्री में सोमवार को हुए बड़े धमाके में काफी लोगों की जान गई है। यह आंकड़ा 42 पहुंच गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मलबे को हटाते समय कई शव बरामद हो रहे है, अभी तक 31 से अधिक शव निकाले जा चुके हैं। इसके अलावा अस्पताल में भर्ती गंभीर मरीजों में 3 की मौत हुई है। मंगलवार को मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी घटनास्थल का दौरा कर सकते हैं।

विस्फोट

रिएक्टर के कारण हुआ था विस्फोट

पाशमिलारम औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब 9 बजे यह धमाका हुआ था, जिसके बाद फैक्ट्री में आग लग गई थी। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि यह कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन दल की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया, तो मौके से 10 शव मिले थे, लेकिन अब ये बढ़ रहे हैं। फैक्ट्री में राहत कार्य अंतिम चरण में है और जांच चल रही है।

हादसा

100 मीटर दूर जाकर गिरे श्रमिकों के शव

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राजनरसिम्हा ने कहा कि घटना के समय फैक्ट्री में लगभग 90 कर्मचारी मौजूद थे। उन्होंने श्रमिकों के हवाले से कहा कि विस्फोट से औद्योगिक शेड पूरी तरह उड़ गया और विस्फोट इतना तीव्र था कि कुछ श्रमिक हवा में उछल गए और लगभग 100 मीटर दूर जाकर गिरे। अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि यह रसायनिक प्रतिक्रिया के कारण हुआ है।

मुआवजा

प्रधानमंत्री ने की है मुआवजे की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों और घायलों को मुआवजा देने की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि संगारेड्डी में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से प्रधानमंत्री दुखी हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की है।