Page Loader
हैदराबाद: बड़े भाई की सफलता से जलता था व्यक्ति, हथियारों के साथ धावा बोल करोड़ों लूटे
हैदराबाद में पुलिस ने अपने भाई के घर डकैती करने वाले को गिरफ्तार किया

हैदराबाद: बड़े भाई की सफलता से जलता था व्यक्ति, हथियारों के साथ धावा बोल करोड़ों लूटे

लेखन गजेंद्र
Dec 23, 2024
05:07 pm

क्या है खबर?

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने बड़े भाई के घर धावा बोलकर 1.2 करोड़ रुपये की डकैती की। आरोपी की पहचान इंद्रजीत घोराई के रूप में हुई है। सेंट्रल जोन टास्क फोर्स की टीम ने डोमलगुडा पुलिस के साथ मिलकर मुख्य आरोपी 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी इंद्रजीत और पीड़ित रंजीत घोराई दोनों भाई हैं और पश्चिम बंगाल के निवासी हैं। दोनों काफी पहले हैदराबाद आ गए थे।

वारदात

कैसे दिया वारदात को अंजाम?

पुलिस ने बताया कि आरोपी इंद्रजीत घोराई ने 10 दिन पहले अपने गिरोह के 11 सदस्यों के साथ मिलकर हैदराबाद के डोमलगुडा में वारदात को अंजाम दिया था। वह कुल्हाड़ियों, चाकूओं, हंसियों और एक बंदूक के साथ अपने बड़े भाई के घर में घुस गया और परिवार को डराकर सोने, चांदी, पीतल के सामान के अलावा 2.9 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। सभी आरोपी एक कार में आए थे।

जांच

भाई की सफलता से ईर्ष्या करता था घोराई

पुलिस ने बताया कि घोराई को अपने सोने के आभूषणों के कारोबार में काफी घाटा हुआ था और वह अपनी फिजूलखर्ची की आदत से भी परेशान था, जबकि उसके बड़े कारोबार में सफल थे। इसलिए घोराई ने बड़े भाई के घर पर लूटपाट की योजना बनाई। वह अपने भाई से नाराज रहता था। पुलिस ने आरोपी के पास से सोने और चांदी के आभूषण, पीतल की सामग्री, नकदी और एक कार जब्त की, जिसकी कीमत 1.20 करोड़ रुपये है।