तेलंगाना: हैदराबाद में महिला के शव के साथ हफ्ते भर घर में कैद रहा परिवार
क्या है खबर?
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक परिवार के 2 लोग हफ्ते भर से घर के अंदर महिला के क्षत-विक्षत शव के साथ रह रहे थे। पड़ोसियों को दुर्गंध आई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
तेलंगाना टुडे के मुताबिक, जीदीमेटला पुलिस के अधिकारी ने बताया कि 45 वर्षीय महिला मुकु राधा कुमारी का शव घर के अंदर चारपाई पर पड़ा था, जबकि महिला की मां और उसके भाई को खबर नहीं थी।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
सूचना
मृतक महिला के मां और भाई की मानसिक हालत ठीक नहीं
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पड़ोसियों को जब घर से दुर्गंध आई तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई और दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मृतक महिला की मां विजया लक्ष्मी और भाई मुक्कू प्रवीण कुमार से पूछताछ की, जिन्होंने बताया कि उनको मौत के बारे में जानकारी नहीं थी।
पुलिस का कहना है कि दोनों सदस्यों की मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही। उनकी जांच कराई जा सकती है।
जांच
बीमारी से मौत की आशंका
पुलिस का कहना है कि परिवार खम्मम जिले के सथुपल्ली का मूल निवासी है। शादी के कुछ साल बाद राधा कुमारी ने तलाक ले लिया था और अपनी मां के साथ जीदीमेटला में आकर रह रही थी।
पुलिस के अनुसार, महिला का शव 5 से 6 दिन पुराना लग रहा है। वह कुछ दिनों से बीमार थी, जिससे उसकी मौत हो गई, लेकिन परिवार ने किसी को सूचित नहीं किया और अपने नियमित कामों में व्यस्त हो गए।