
तेलंगाना: हैदराबाद में छात्रों ने सड़क पर दिखाया खतरनाक बाइक स्टंट, पुलिस हिरासत में
क्या है खबर?
तेलंगाना के हैदराबाद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कुछ लड़के बाइक पर खतरनाक स्टंट करते दिख रहे हैं।
वीडियो हैदराबाद के रायदुर्ग इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि 4 लड़के अलग-अलग 2 पहिया वाहन पर सवार हैं और स्टंट दिखा रहे हैं।
वीडियो में स्कूटी पर सवार एक युवक अगले पहिये को उठाकर सिर्फ पिछले पहिया पर वाहन को चला रहा है। स्कूटी पर एक अन्य युवक बैठा है।
गिरफ्तार
पुलिस ने 5 को पकड़ा
पुलिस का कहना है कि लड़कों ने सूचना प्रौद्योगिकी (IT) हब के निकट स्टंट दिखाया था। सभी 12वीं के छात्र हैं। माधापुर स्पेशल ऑपरेशन्स टीम ने उनको पकड़ा है।
पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने और उपद्रव करने के आरोप में 5 छात्रों को हिरासत में लिया और 4 दो पहिया वाहनों को जब्त किया है। मौके से 10 लोग फरार हो गए।
पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।
ट्विटर पोस्ट
देखिए, खतरनाक स्टंट
#Raidurgam police found #bike riders engaging in #stunts near IT-Hub, driving recklessly and creating a nuisance to the public. A total of six bike riders and four two-wheelers were taken. #Hyderabad #telangana pic.twitter.com/mI8FwB1uZy
— Voiceup Media (@VoiceUpMedia1) February 9, 2024