तेलंगाना में तेजी से बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, एक महीने में 1,300 से ज्यादा बीमार
बारिश के मौसम में तेलंगाना डेंगू के प्रकोप से जूझ रहा है। पिछले साल के मुकाबले इस बार पूरे प्रदेश में डेंगू की वजह से 1,345 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं। यह मरीज 1 जुलाई से 28 जुलाई के बीच के हैं। डेक्कन क्रॉनिकल के मुताबिक, सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक रवींद्र नायक ने बताया कि पिछले साल 2023 में जुलाई के महीने में सिर्फ 728 मामले सामने आए थे, जबकि इस बार काफी बढ़ गए हैं।
अकेले हैदराबाद में एक महीने में 206 मामले सामने आए
रिपोर्ट के मुताबिक, अकेले हैदराबाद में भी डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। यहां के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे वेंकट ने बताया कि जुलाई में 206 मामले सामने आए हैं, जबकि जून में इसकी संख्या 60 थी। वहीं नेशनल सेक्टर फॉर वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल (NCVBDC) की वेबसाइट पर इस साल जनवरी से जून तक डेंगू मरीजों की संख्या 1,074 ही दिखाई गई है। डॉक्टरों का कहना है कि अस्पतालों में रोजाना 2 से 3 मरीज पहुंच रहे हैं।
प्लेटलेट्स की मांग बढ़ी
तेलंगाना में डेंगू के मरीज बढ़ते ही प्लेटलेट्स की मांग भी बढ़ गई है। यहां काम करने वाली एक सामाजिक संस्था बीइंग ह्यूमन-एक उम्मीद ने बताया कि उनके पास अब तक प्लेटलेट्स के लिए 70 अनुरोध आ चुके हैं। हैदराबाद ब्लड डोनर्स को भी जुलाई में करीब 40 से 50 प्लेटलेट्स के अनुरोध मिले हैं। संस्थाओं से जुड़े लोगों का कहना है कि प्लेटलेट्स की आपूर्ति मुश्किल हो रही है। राज्य सरकार ने घर-घर जांच का आदेश दिया है।