तेलंगाना: रिश्वत लेते गिरफ्तार महिला अधिकारी के आवास पर छापा, 1.51 करोड़ रुपये का सोना बरामद
क्या है खबर?
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बुधवार को जनजातीय कल्याण इंजीनियरिंग विभाग की कार्यकारी अभियंता जगज्योति के आवास पर छापा मारा।
छापे में 65,000 रुपये नकद और करीब 3.6 किलोग्राम सोना बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1.51 करोड़ रुपये है।
टीम ने महिला अधिकारी के आवास से जमीन के दस्तावेज समेत कई अन्य अवैध दस्तावेजों को भी बरामद किया है। ACB की टीम मामले में जगज्योति से पूछताछ कर रही है।
भ्रष्टाचार
2 दिन पहले रिश्वत लेते हुई थीं गिरफ्तार
ACB ने छापेमारी की कार्रवाई जगज्योति को गिरफ्तार करने के 2 दिन बाद की। टीम घर के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है।
ठेकेदार बोडुकर गंगन्ना की शिकायत पर सोमवार को ACB की टीम ने जगज्योति को उनके कार्यालय में 84,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा था।
गंगन्ना ने शिकायत की थी कि जगज्योति आधिकारिक लाभ के बदले रिश्वत मांग रही थीं। पकड़े जाने के बाद महिला अधिकारी का रोते हुए वीडियो सामने आया था।
ट्विटर पोस्ट
छापेमारी की कार्रवाई
The #ACB searches in #Tribal Welfare Officer's house and seizes ₹65.5 lakh cash and 3.6 kg gold worth ₹1.51 crore
— Surya Reddy (@jsuryareddy) February 20, 2024
Executive Engineer, Jaga Jyothi was caught red-handed by the Anti #Corruption Bureau yesterday, while receiving a bribe of ₹84,000, and was arrested.#Hyderabad https://t.co/dqlkyywhbz pic.twitter.com/9CoH6dPpAQ