Page Loader
तेलंगाना: 84,000 रुपये की घूस लेते महिला अधिकारी गिरफ्तार, पकड़े जाने पर फूट-फूटकर रोई; देखें वीडियो
तेलंगाना में महिला अधिकारी घूस लेते गिरफ्तार

तेलंगाना: 84,000 रुपये की घूस लेते महिला अधिकारी गिरफ्तार, पकड़े जाने पर फूट-फूटकर रोई; देखें वीडियो

लेखन गजेंद्र
Feb 20, 2024
12:39 pm

क्या है खबर?

तेलंगाना में सोमवार को जनजातीय कल्याण इंजीनियरिंग विभाग से जुड़ी एक कार्यकारी अभियंता को 84,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक व्यक्ति की शिकायत के बाद महिला अधिकारी को गिरफ्तार किया। पीड़ित ने आरोप लगाया था कि महिला अधिकारी के जगज्योति आधिकारिक लाभ के बदले रिश्वत मांग रही हैं। ACB ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अधिकारी को तय राशि प्राप्त करते हुए पकड़ लिया।

भ्रष्टाचार

पकड़े जाने पर रो पड़ी महिला अधिकारी

ACB ने एक बयान में बताया कि जगज्योति ने अनुचित लाभ हासिल करने के उद्देश्य से कर्तव्यों के निष्पादन में अनुचित और बेईमानी से काम किया। गिरफ्तारी के बाद महिला अधिकारी के कब्जे से रिश्वत के 84,000 रुपये बरामद कर लिए गए। महिला अधिकारी हिरासत में हैं और उन्हें हैदराबाद की कोर्ट में पेश किया जाएगा। महिला अधिकारी के पकड़े जाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह फूट-फूटकर रोती दिख रही हैं।

ट्विटर पोस्ट

महिला अधिकारी गिरफ्तार