दिल्ली: बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई पर चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालकाजी इलाके में चौंका देने वाली घटना सामने आई है। यहा तीन मनचलों ने एक 17 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ करते हुए उस पर अभद्र टिप्पणियां करना शुरू कर दिया। इस दौरान जब छात्रा के छोटे भाई ने इसका विरोध किया तो आरोपियों से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं, आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला भी कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे घायलावस्था में AIIMS ट्रॉमा में भर्ती कराया।
आरोपियों ने छात्रा की स्कूल के बाहर दिया वारदात को अंजाम
न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) आरपी मीणा ने बताया कि यह पूरी घटना कालकाजी दो नंबर स्थित सरकारी सर्वोदय विद्यालय के सामने हुई है। छात्रा विद्यालय की कक्षा 12 में पढ़ती है। शुक्रवार दोपहर वह स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपने छोटे भाई के साथ 100 मीटर की दूरी पर स्थित घर के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान वहां पहुंचे तीन-चार युवकों ने छात्रा से अभद्रता करना शुरू कर दिया।
छात्रा के भाई ने किया था विरोध
मीणा ने बताया कि आरोपियों द्वारा छात्रा की ओर भद्दे इशारे और गलत कमेंट करने पर उसके छोटे भाई को गुस्सा आ गया। उसने आरोपियों को ऐसा नहीं करने के लिए कहा तो आरोपी भड़क गए। इसके बाद आरोपियों ने पहले से उसके साथ मारपीट की और जब चिल्लाया तो एक आरोपी ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस और परिजनों ने उसे घायल हालत में अस्पताल पहुंचाया।
आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया हत्या का प्रयास का मामला
मीणा ने बताया कि छात्रा के बयान और परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 354 D (घूरना), 509 (अपशब्द और भद्दे इशारे करना) और 34 (अपमानित करने का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि चारों आरोपी गोविंदपुरी इलाके में रहते हैं। उनकी तलाश जारी है और जल्द ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
छात्रा ने पुलिस पर लगाए आरोप
छात्रा ने कहा कि आरोपी आवारा किस्म के लड़के हैं। हमेशा किसी न किसी को परेशान करना फब्तियां कसना और गंदे-गंदे इशारे करना आम बात है। उसने आरोप लगाया कि स्कूल के बाद पुलिसकर्मियों की ड्यूटी होनी चाहिए, लेकिन स्कूल की छुट्टी होने के कारण वहां कोई पुलिसकर्मी नहीं होता है। इसके अलावा पुलिस इलाके में पेट्रोलिंग भी नहीं करती है। वारदात के बाद भी पुलिस ने उसके साथ क्रूरता से बात की थी।