
किसानों पर फिर ड्रोन से आंसू गैस बरसाई गई, सरकार ने दिया बातचीत का न्योता
क्या है खबर?
केंद्र सरकार के साथ चौथे दौर की वार्ता विफल होने के बाद बुधवार को पंजाब के किसान एक बार फिर दिल्ली की ओर बढ़ने लगे, जिसे देखते हुए हरियाणा पुलिस ने सख्ती दिखाई।
पंजाब-हरियाणा की शंभू सीमा पर तैनात पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और किसानों को सीमा से पीछे खदेड़ा। सुरक्षा बल ड्रोन से भी रुक-रुक गोले दागते रहे।
बता दें कि किसान पुलिस अवरोधक तोड़ने के लिए भारी मशीनें लेकर आए हैं।
आंदोलन
किसान नेता की अपील, युवा आगे न बढ़ें
सीमा पर करीब 14,000 किसान 1,200 ट्रैक्टर ट्रॉली, 300 कारों, 10 मिनी बसों, JCB और अन्य भारी उपकरणों के साथ एकत्रत हैं।
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि कोई भी किसान और युवा आगे नहीं बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ किसान नेता आगे जाएंगे।
इस बीच केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों को पांचवें दौर की बातचीत का न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत तमाम मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार है।
ट्विटर पोस्ट
किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे
VIDEO | Farmers' 'Delhi Chalo' march: Security forces fire tear gas shells as agitating farmers try to proceed to Delhi from Punjab-Haryana #ShambhuBorder.#FarmersProtest
— Press Trust of India (@PTI_News) February 21, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/hJCbowtYmi