कानपुर: पहाड़े नहीं सुना पाया छात्र तो शिक्षक ने हाथ पर चला दी ड्रिल मशीन
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक स्कूल में कथित तौर पर शिक्षक ने पहाड़े याद न करने पर एक छात्र के हाथ पर ड्रिल मशीन चलाकर उसे चोटिल कर दिया।
घटना पर संज्ञान लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने रिपोर्ट मांगी है और दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
घटना
परिजनों ने किया स्कूल के बाहर हंगामा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना कानपुर के प्रेम नगर स्थित एक स्कूल की है। यहां लाइब्रेरी में चल रहे मरम्मत कामों की देखरेख कर रहे एक शिक्षक ने वहां से गुजर रहे छात्र से दो का पहाड़ा सुनाने का कहा। जब छात्र पहाड़ा नहीं सुना पाया तो शिक्षक ने बिजली से चलने वाली ड्रिल मशीन से छात्र को चोटिल कर दिया।
शुक्रवार को छात्र के परिजनों ने इस घटना को लेकर स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया।
कार्रवाई
आरोपी शिक्षक को स्कूल से हटाया गया
परिजनों का आरोप है कि शिक्षक ने इस घटना को लेकर उच्च अधिकारियों को जानकारी नहीं दी और न ही बच्चे का ठीक तरीके से इलाज करवाया गया।
प्रदर्शन बढ़ता देख जिले के शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और शिक्षक अनुज पांडे को वहां से हटा दिया। उन्होंने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यों की समिति का भी गठन किया है।
अधिकारियों ने दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
बयान
पीड़ित छात्र ने क्या बताया?
पीड़ित छात्र ने बताया कि शिक्षक ने उससे पहाड़े सुनाने को कहा था, जब वह नहीं सुना पाया तो उन्होंने बाएं हाथ पर ड्रिल मशीन चला दी। उसके साथी छात्रों ने मशीन का प्लग हटाया, लेकिन तब तक वह चोटिल हो चुका था।
पुरानी घटना
शिक्षक की पिटाई से हुई थी छात्र की मौत
इसी साल सितंबर में उत्तर प्रदेश के औरेया जिले में शिक्षक की पिटाई से घायल हुए छात्र ने दो सप्ताह बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।
पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र का नाम निखित था और वह 10वीं कक्षा में पढ़ता था। 7 सितंबर को आरोपी शिक्षक अश्विनी सिंह ने टेस्ट लिया था। इसमें निखित ने कुछ गलतियां कर दी थी। इससे गुस्साए शिक्षक ने बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी थी।
पुरानी घटना
राजस्थान में भी सामने आई थी ऐसी घटना
इससे पहले 20 जुलाई को राजस्थान के जालौर स्थित निजी स्कूल की तीसरी क्लास में पढ़ने वाले नौ वर्षीय छात्र इंद्र कुमार ने शिक्षक छैल सिंह के लिए अलग रखे बर्तन से पानी पी लिया था।
इससे नाराज शिक्षक ने उसकी बेहरमी से पिटाई कर दी थी। इससे उसके दाहिने कान और आंख में अंदरूनी चोटें आईं थी। 13 अगस्त को छात्र ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था।