
राजस्थान: मटके से पानी पीने पर 9 साल के दलित छात्र की पीट-पीटकर हत्या, शिक्षक गिरफ्तार
क्या है खबर?
राजस्थान के जालौर जिले में शिक्षक की पिटाई से नौ साल के दलित छात्र की मौत का मामला सामने आया है। घटना जिले के सायला थाना क्षेत्र के सुराणा गांव की है।
आरोप है कि दलित छात्र ने स्कूल के शिक्षक के मटके से पानी पी लिया था। इसी बात को लेकर शिक्षक ने दलित छात्र की इतनी पिटाई की कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मामला
सरस्वती विद्या मंदिर का है मामला
नौ साल का इंद्र कुमार जालौर जिले के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में तीसरी क्लास में पढ़ता था।
20 जुलाई को इंद्र ने शिक्षक छैल सिंह के लिए अलग रखे गए बर्तन से पानी पी लिया। इसके बाद शिक्षक छैल ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए बच्चे के साथ मारपीट की जिसमें उसके दाहिने कान और आंख में अंदरूनी चोटें आईं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्चे की कल यानि 13 अगस्त को इलाज के दौरान मौत हो गई।
बयान
पिता ने बताई आपबीती
बच्चे के पिता ने कहा, "मेरे बच्चे को जातिसूचक गालियां दी गईं और शिक्षक के मटके से पानी पीने के लिए पीटा। इसकी वजह से उसे गंभीर चोटें आईं। उसके इलाज के लिए उदयपुर और फिर अहमदाबाद ले गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई।'
कार्रवाई
आरोपी शिक्षक पर हत्या का मामला दर्ज
पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (SC/ST) एक्ट सहित हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
मामले की जांच के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की ओर से समिति बनाई गई है। शिक्षा विभाग की तरफ से भी तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है।
पोस्टमार्टम के लिए पुलिस की टीम अहमदाबाद भेजी गई है।
घटना के बाद स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
बयान
मुख्यमंत्री ने परिजनों को 5 लाख रुपए देने की घोषणा की
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर घटना पर दुख व्यक्त किया है।
उन्होने कहा, 'जालौर के सायला थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल में शिक्षक द्वारा मारपीट के कारण छात्र की मृत्यु दुखद है। आरोपी शिक्षक के विरुद्ध हत्या व SC/ST एक्ट की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की जा चुकी है। पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा। मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी जाएगी।'
टिप्पणी
भीम आर्मी के प्रमुख ने घटना पर जताई नाराजगी
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने भी इस घटना पर ट्वीट कर प्रतिक्रिया जाहिर की है।
उन्होंने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, वहीं दलित छात्र को दूसरी तरफ पानी के मटके को छूने पर इतना पीटा गया कि जान ही चली गई।
उन्होंने कहा, 'हमें पानी के मटके को छूने की भी आजादी नहीं! फिर क्यों आजादी का झूठा ढिंढोरा पीट रहे हैं?'