अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के पोस्टर चेन्नई के गांव में लगे, क्या है जुड़ाव?
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में भले ही कमला हैरिस अभी पूरी तरह से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार न हों, लेकिन तमिलनाडु में स्थित उनके पैतृक गांव में जश्न का माहौल है। चेन्नई से 300 किलोमीटर दूर तिरुवारूर जिले के थुलसेंध्रपुरम गांव में 59 वर्षीय हैरिस का बड़ा पोस्टर बीच बाजार में लगाया गया है। यहां स्थानीय देवता से उनकी सफलता की मनोकामना मांगी जा रही है और मिठाईयां बंट रही है। साथ ही सामूहिक भोज भी चल रहा है।
हैरिस के नाना-नानी का गांव है थुलसेंध्रपुरम
हैरिस स्तन कैंसर शोधकर्ता श्यामला गोपालन की बेटी हैं, जो 1958 में अकेले अमेरिका गई थीं। तब गोपालन 19 साल की थीं। गोपालन के माता-पिता थुलसेंध्रपुरम से थे। यहां उस समय भी काफी जश्न हुआ, जब हैरिस अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनी थीं। गांव में आतिशबाजी हुई और लोग सड़कों पर उतरे थे। गोपालन की मौत के बाद हैरिस अपनी बहन माया के साथ चेन्नई आई थीं और मां की अस्थियों को हिंदू परंपरा के अनुसार समुद्र में विसर्जित किया था।