तमिलनाडु: भ्रष्टाचार के आरोपी अधिकारी की जांच प्रभावित करने का आरोप, ED अधिकारियों पर मामला दर्ज
क्या है खबर?
तमिलनाडु में भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी अंकित तिवारी की जांच में अड़ंगा लगाने के आरोप में 15 ED अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
डीटीनेक्स्ट के मुताबिक, यह मामला तमिलनाडु के सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (DVAC) के अधिकारियों ने मदुरई पुलिस थाने में दर्ज कराया है।
मामले में मदुरई पुलिस ने ED अधिकारियों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है।
जांच
DVAC अधिकारियों का ED अधिकारियों पर क्या है आरोप?
रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायत में आरोप है कि रिश्वत मामले में तिवारी की गिरफ्तारी के बाद राज्य की जांच टीम ED के मदुरई जोनल कार्यालय में तलाशी के लिए पहुंची थी।
इस दौरान कार्यालय में एक अतिरिक्त निदेशक रैंक के अधिकारी समेत 15 अधिकारियों ने उनको परिसर में तलाशी नहीं लेने दी और उन्हें कर्तव्यों के निर्वहन से रोका।
दूसरी तरफ ED ने भी DVAC पर अवैध तलाशी और संवेदनशील रिकॉर्ड चुराने के आरोप लगाए हैं।
गिरफ्तारी
क्या है मामला?
ED अधिकारी अंकित तिवारी को 1 दिसंबर को तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में एक डॉक्टर से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए DVAC अधिकारियों ने रंगे हाथों पकड़ा था।
अधिकारियों ने तिवारी को डिंडीगुल में न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां से उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। मद्रास हाई कोर्ट तिवारी की जमानत याचिका खारिज कर चुका है।
जांच में पता चला है कि मामले में चेन्नई और मदुरई के अधिकारी भी शामिल थे।