Page Loader
तमिलनाडु: रामनाथपुरम के गांवों में पानी की किल्लत, सूखे कुएं के बूंद-बूंद पानी के लिए संघर्ष
तमिलनाडु के रामनाथपुरम में पानी की किल्लत (प्रतीकात्मक तस्वीर: अनस्प्लैश)

तमिलनाडु: रामनाथपुरम के गांवों में पानी की किल्लत, सूखे कुएं के बूंद-बूंद पानी के लिए संघर्ष

लेखन गजेंद्र
Oct 06, 2023
06:44 pm

क्या है खबर?

तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें लोग पानी के लिए कुएं के पास जूझते नजर आ रहे हैं। वीडियो जिले के कदलाडी ब्लॉक का बताया जा रहा है, जहां महिलाएं और पुरुष पानी के लिए परेशान रहते हैं और कई किलोमीटर की यात्रा करते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि लगभग सूख चुके कुएं से लोग रस्सी डालकर पानी खींच रहे हैं। आसपास सैंकड़ों प्लास्टिक के मटके रखे हैं।

जल संकट

कलेक्टर के सामने प्रदर्शन कर चुकी हैं महिलाएं

कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच जारी कावेरी जल विवाद का असर यहां दिखता है। रामनाथपुरम संयुक्त (कावेरी) जल आपूर्ति योजना से कदालाडी में आने वाले पानी की मात्रा कम हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां की महिलाएं रामनाथपुरम कलेक्ट्रेट में शिकायत निवारण बैठक के दौरान खाली बर्तन लेकर विरोध जताती हैं। गांव के ओवरहेड टैंक जर्जर हो चुके हैं। यहां केवल 5,000 लीटर पानी रख सकते हैं। कभी-कभी एक परिवार को 30 दिन में एक बार पानी मिलता है।

ट्विटर पोस्ट

तमिलनाडु के रामनाथपुरम में पानी की किल्लत