
तमिलनाडु: स्कूल की पानी की टंकी में मिलाया शौच, बच्चों को पानी से भोजन बनाकर परोसा
क्या है खबर?
तमिलनाडु के तिरुवरूर जिले में शर्मसार करने वाली घटना हुई है। यहां करियांगुडी गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पानी की टंकी में मानव शौच मिला दिया गया। बताया जा रहा है कि उसी पानी से बच्चों को नाश्ता और मध्यान्ह भोजन भी बनाकर परोस दिया गया। बाद में घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
घटना
क्या है पूरा मामला?
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, स्कूल में 60 से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं, जिनको सुबह का नाश्ता देने के लिए सरकारी कर्मचारी स्कूल पहुंचे थे। रसोईयों ने पाया कि स्कूल में रसोई घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है और क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। स्कूल में लगे केले के पौधे उखाड़ दिए और नारियल तोड़ ले गए। प्लास्टिक की पानी की टंकी भी क्षतिग्रस्त थी, जिसमें मानव मल पड़ा हुआ था।
जांच
नशे में आरोपियों के स्कूल में प्रवेश करने का दावा
पुलिस का कहना है कि टंकी में मानव का शौच पाया गया है, लेकिन अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि उससे खाना बनाकर परोसा गया है या नहीं। पुलिस ने 3 आरोपियों के नशे की हालत में स्कूल में घुसने का दावा किया है। हालांकि, अभी जांच चल रही है। इसे जातिवादी घटना बताने से इंकार किया जा रहा है क्योंकि स्कूल में कई जातियों के बच्चे पढ़ते हैं। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।
जानकारी
तमिलनाडु में पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
तमिलनाडु के वेंगईवायल में पानी की टंकी में मल मिलाने की घटना 26 दिसंबर, 2022 को हो चुकी है। यहां अनूसूचित जाति के लोगों के पेयजल टैंक में शौच मिलाया गया था। मामले में CB-CID जांच हुई थी, जिसमें बदले की भावना सामने आई थी।