Page Loader
तमिलनाडु में ट्रेन पटरी से उतरी, लोको पायलट की सजगता से हादसा टला
तमिलनाडु में पटरी से उतरी मेमू ट्रेन (फाइल तस्वीर)

तमिलनाडु में ट्रेन पटरी से उतरी, लोको पायलट की सजगता से हादसा टला

लेखन गजेंद्र
Jan 14, 2025
12:55 pm

क्या है खबर?

तमिलनाडु में मंगलवार को बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। पुडुचेरी जा रही एक मेमू ट्रेन पटरी से उतर गई। हालांकि, लोको पायलट के तुरंत ट्रेन रोकने से डिब्बे पलटे नहीं। खबरों के मुताबिक, लगभग 500 यात्रियों को लेकर विल्लुपुरम-पुडुचेरी मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (MEMU) ट्रेन सुबह 5:25 बजे विल्लुपुरम रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी। स्टेशन से रवाना होते ही ट्रेन एक मोड़ पर थी, तभी 5 डिब्बे पटरी से उतर गए।

हादसा

विभाग ने जांच के आदेश दिए

जैसे ही ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन की रफ्तार कम होने से किसी यात्री को चोट नहीं पहुंची और बड़ा हादसा टला। हादसे के कारण विल्लुपुरम मार्ग पर सुबह 8:30 बजे तक रेल सेवाएं बाधित रहीं। हालांकि, 3 घंटे बाद यातायात बहाल हो गया। बता दें, विल्लुपुरम-पुडुचेरी MEMU छोटी दूरी की ट्रेन है, जो 38 किलोमीटर की दूरी तय करती है। विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं।

ट्विटर पोस्ट

ट्रेन पटरी से उतरी