तमिलनाडु में ट्रेन पटरी से उतरी, लोको पायलट की सजगता से हादसा टला
क्या है खबर?
तमिलनाडु में मंगलवार को बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। पुडुचेरी जा रही एक मेमू ट्रेन पटरी से उतर गई। हालांकि, लोको पायलट के तुरंत ट्रेन रोकने से डिब्बे पलटे नहीं।
खबरों के मुताबिक, लगभग 500 यात्रियों को लेकर विल्लुपुरम-पुडुचेरी मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (MEMU) ट्रेन सुबह 5:25 बजे विल्लुपुरम रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी।
स्टेशन से रवाना होते ही ट्रेन एक मोड़ पर थी, तभी 5 डिब्बे पटरी से उतर गए।
हादसा
विभाग ने जांच के आदेश दिए
जैसे ही ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन की रफ्तार कम होने से किसी यात्री को चोट नहीं पहुंची और बड़ा हादसा टला।
हादसे के कारण विल्लुपुरम मार्ग पर सुबह 8:30 बजे तक रेल सेवाएं बाधित रहीं। हालांकि, 3 घंटे बाद यातायात बहाल हो गया।
बता दें, विल्लुपुरम-पुडुचेरी MEMU छोटी दूरी की ट्रेन है, जो 38 किलोमीटर की दूरी तय करती है। विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं।
ट्विटर पोस्ट
ट्रेन पटरी से उतरी
Tamil Nadu: A major disaster was narrowly avoided when the wheels of a passenger train derailed near Villupuram railway station. The train had just departed when five coaches went off track. No casualties were reported, and officials are investigating the cause pic.twitter.com/6mR0RBEVjT
— IANS (@ians_india) January 14, 2025