तमिलनाडु: कसरत के बाद नहाने गए जिम ट्रेनर की हार्ट अटैक से मौत
क्या है खबर?
तमिलनाडु में चेन्नई के कोराट्टूर में जिम ट्रेनर और मिस्टर तमिलनाडु रह चुके 41 वर्षीय पी योगेश की कसरत के बाद हार्ट अटैक से मौत हो गई।
योगेश जिम में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे थे। रविवार को कसरत करने के बाद वह भाप स्नान लेने के लिए कमरे में गए और वहीं उनकी मौत हो गई।
योगेश अंबत्तरू में अपनी 27 वर्षीय पत्नी वैष्णवी और 2 साल की बेटी के साथ रह रहे थे।
कारण
कैसे हुई मौत?
रविवार 7 अक्टूबर को योगेश ने योग किया। इसके बाद लोगों को ट्रेनिंग देने के बाद एक घंटे तक खुद कसरत की।
उन्होंने अपने साथियों को बताया कि वह भाप स्नान करने जा रहे हैं, लेकिन आधे घंटे तक बाहर न आने पर लोगों ने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया।
आवाज न आने पर दरवाजा तोड़ा गया तो योगेश फर्श पर पड़े थे। उनको अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बच नहीं सके। डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है।
हार्ट अटैक
शादी के बाद लिया था बॉडी बिल्डिंग से ब्रेक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, योगेश की शादी 2021 में हुई थी, जिसके बाद उन्होंने बॉडी बिल्डिंग से एक साल का ब्रेक ले लिया था। 2022 से उन्होंने दोबारा तैयारी शुरू की थी।
कुछ महीने पहले ही योगेश ने कोराट्टूर में बस स्टेशन के पास स्थित जिम में ट्रेनर के तौर पर काम करना शुरू किया था। अगले महीने उनको एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेना था।
योगेश ने पिछले साल मिस्टर तमिलनाडु का खिताब जीता था।