LOADING...
तमिलनाडु: भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति, घर की दीवार गिरने से बच्ची की मौत
तमिलनाडु में भारी बारिश से दीवार के नीचे दबकर 9 वर्षीय बच्ची की मौत (तस्वीर: फ्रीपिक)

तमिलनाडु: भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति, घर की दीवार गिरने से बच्ची की मौत

लेखन गजेंद्र
Jan 08, 2024
03:52 pm

क्या है खबर?

तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति है। रविवार को तिरुवरूर जिले में मकान की दीवार ढहने से एक 9 वर्षीय बच्ची की दबकर मौत हो गई। इंडिया टुडे के मुताबिक, मृतक बच्ची की पहचान मोनिशा के रूप में हुई है। उसके 12 वर्षीय भाई मोहनदास को चोट पहुंची है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। तिरुवरूर के नन्निलम, कुदावसल, वलंगइमन, मन्नारकुडी और नीदामंगलम समेत कई इलाकों में रविवार को भयंकर बारिश हुई।

बारिश

तमिलनाडु के 8 जिलों और पुडुचेरी के सभी स्कूलों में छुट्टी

तमिलनाडु में 8 जिलों के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। इनमें विल्लुपुरम, कुड्डालोर, तिरुवरुर, मयिलादुथुरई, अरियालुर, चेंगलपट्टू, कल्लाकुरिची और तिरुवन्नमलाई शामिल हैं। पुडुचेरी में भी बारिश से स्थिति खराब है। यहां के मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी ने सभी स्कूल बंद करने की घोषणा की है। रिपोर्ट के मुताबिक, बारिश की वजह से तिरुवरुर मेडिकल कॉलेज के गर्भवती वार्ड में बाढ़ का पानी घुस गया, जिससे अधिकारियों को मरीजों को ऊंचाई पर स्थानांतरित करना पड़ा।

चिंता

पिछले महीने भी बारिश मचा चुकी है तबाही

तमिलनाडु में पिछले महीने भी बारिश ने काफी तबाही मचाई थी। राजधानी चेन्नई समेत कई जिलों में बाढ़ का पानी घरों में घुसने से सैंकड़ों लोग विस्थापित हुए थे। मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु में बंगाल की खाड़ी से नमी लाने के लिए निचले क्षोभमंडल स्तर पर तेज पूर्वी और उत्तर-पूर्वी हवाएं चल रही हैं। इससे राज्य में बारिश जारी है। रविवार रात नागपट्टिनम जिले में सबसे अधिक 167 मिमी और चेन्नई के एन्नोर बंदरगाह पर 92 मिमी बारिश हुई।

ट्विटर पोस्ट

तमिलनाडु में बारिश का असर