सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी का असर, तमिलनाडु के राज्यपाल DMK नेता को मंत्री बनाने को तैयार
सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी के बाद तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि के रुख में बदलाव आया है और वे द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के नेता के पोनमुडी को मंत्री नियुक्त करने के लिए तैयार हो गए हैं। राज्यपाल पोनमुडी को दोपहर 3:30 बजे मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे। इससे पहले उन्होंने यह कहते हुए पोनमुडी को शपथ दिलाने से इनकार कर दिया था कि उनकी सजा को रद्द नहीं किया गया और उन्हें मंत्री बनाना संवैधानिक नैतिकता के खिलाफ होगा।
क्या है मामला?
तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री रहे पोनमुडी को दिसंबर में मद्रास हाई कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति मामले में 3 साल की सजा सुनाई थी। इसके कारण उनका मंत्री पद चला गया था। 11 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगा दी, जिसके बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्यपाल से उन्हें दोबारा मंत्री बनाने को कहा। हालांकि, राज्यपाल ने इससे इनकार कर दिया और कहा कि सजा पर रोक लगी है, इसे रद्द नहीं किया गया।
सुप्रीम कोर्ट ने जताई थी राज्यपाल के व्यवहार पर गंभीर चिंता
कल गुरुवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल के इस रुख पर कड़ी आपत्ति जताई थी और चेतावनी देते हुए कहा था कि वे कल तक शपथ दिलाएं नहीं तो कोर्ट आदेश जारी करेगा। कोर्ट ने कहा था कि वह तमिलनाडु के राज्यपाल और उनके व्यवहार से गंभीर रूप से चिंतित है। कोर्ट ने यह भी कहा था कि राज्यपाल सुप्रीम कोर्ट को चुनौती दे रहे हैं और उसके आदेश की अवहेलना कर रहे हैं।