
तमिलनाडु: धर्मपुरी में फ्लाईओवर पर कई वाहनों में टक्कर, आग लगी; 4 की मौत
क्या है खबर?
तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां फ्लाईओवर पर एक ट्रक कई वाहनों से टकरा गया, जिससे वाहनों में आग लग गई।
हादसा धर्मपुरी के थोप्पुर घाट रोड पर हुआ। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 घायल हुए हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे का भयानक CCTV फुटेज भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वाहन आपस में टकराते दिख रहे हैं।
हादसा
कैसे हुआ हादसा?
हादसे के वीडियो में दिख रहा है कि एक ट्रक तेज रफ्तार में आ रहा है और उसने एक दूसरे ट्रक और डंपर के अलावा कार को भी टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद डंपर फ्लाईओवर से गिर जाता है, जबकि कार और टक्कर मारने वाले ट्रक में भयंकर आग लग जाती है। पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक में काफी सामान लदा था।
हादसे के बाद अग्निशमन दल के कर्मी आग बुझाने के लिए पहुंचे थे।
ट्विटर पोस्ट
तमिलनाडु में हुआ भीषण सड़क हादसा
Terrible #RoadAccident, 4 people died and several injured.#CCTv: A #speeding lorry rammed 2 other lorries from behind, third lorry rammed into 2 cars & fell off the bridge and the vehicles caught #fire, on the #Thoppur ghat road in Dharmapuri dist #Tamilnadu#Salem #RoadSafety pic.twitter.com/2GYejkaC6C
— Surya Reddy (@jsuryareddy) January 24, 2024