LOADING...
तमिलनाडु: तिरुवन्नामलाई जिले में मंदिर में दलितों का प्रवेश कराया गया, 80 साल से था वर्जित
तमिलनाडु में दलितों को कड़ी सुरक्षा के साथ मंदिर में प्रवेश कराया गया (तस्वीर: ट्विटर/@shyamla_navanee)

तमिलनाडु: तिरुवन्नामलाई जिले में मंदिर में दलितों का प्रवेश कराया गया, 80 साल से था वर्जित

लेखन गजेंद्र
Jan 30, 2023
02:55 pm

क्या है खबर?

तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले में दशकों से प्रवेश से वंचित दलित समुदाय के 300 लोगों को सुरक्षा के साथ मंदिर में पूजा के लिए प्रवेश कराया गया। मामला थेनमुडियानूर गांव में शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन के दौरान सामने आया और क्षेत्र में समुदायों के साथ लगातार बैठकों के बाद यह फैसला लिया गया। हालांकि, किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल को गांव में तैनात कर दिया गया है क्योंकि गांव में 12 प्रभावशाली उम्र समूह विरोध कर सकते हैं।

घटना

दलित समुदाय के लोगों को 80 साल से नहीं मिला था प्रवेश

रिपोर्ट्स के मुताबिक, थेनमुडियानूर गांव में दलित समुदाय के दर्जनों परिवार रहते हैं। इनको 80 साल से 200 साल पुराने मंदिर में प्रवेश से वंचित रखा गया था। बताया जा रहा है कि मंदिर समुदाय को मनाने के लिए जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति के सदस्यों के साथ कई बैठकें भी आयोजित की थीं। बता दें कि तमिलनाडु में इससे पहले पुड्डुकोट्टाई और कल्लाकुरिची जिलों में भी दलितों को मंदिर में प्रवेश कराया गया था।

ट्विटर पोस्ट

ट्विटर पर वीडियो वायरल