तमिलनाडु: अमेरिका से लौटे दंपति की नौकर ने की हत्या, 5 करोड़ के गहने चुराए
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में अमेरिका से लौटे दंपति की घर के नौकर द्वारा बेहरमी से हत्या करने और पांच करोड़ के गहने चुराने का मामला सामने आया है। वारदात में नौकर ने अपने दोस्त का भी सहयोग लिया था। दंपति के अन्य परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच की और मोबाइल कॉल लोकेशन के आधार पर आरोपी नौकर और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से गहने भी बरामद किए हैं।
नौकर ने हवाई अड्डे से किया दंपति का अपहरण
NDTV के अनुसार, चेन्नई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी डॉ कन्नन ने बताया कि मृतक दंपति की पहचान चेन्नई निवासी श्रीकांत (60) और उनकी पत्नी अनुराधा (55) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों अपनी बेटी से मिलने अमेरिका गए थे और शनिवार को ही वापस भारत लौटे थे। उनका नौकर और ड्राइवर नेपाल निवासी कृष्णा ही उन्हें लेने के लिए हवाई अड्डे पर गया था। उनके कार में बैठने के बाद कृष्णा ने उनका अपहरण कर लिया।
नौकर ने अपने दोस्त की मदद से दिया वारदात को अंजाम
कन्नन ने बताया कि कृष्णा ने दंपति का अपहरण करने के बाद अपने दोस्त को भी कार में बैठा लिया और दंपति को लेकर मैलापुर के द्वारका कॉलोनी में स्थित घर में ले गए। वहां आरोपियों ने दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी। कन्नम ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी शव लेकर नेमेल्ली स्थित फॉर्म हाउस पहुंचे और वहीं दोनों के शवों को दफना दिया। इसके बाद आरोपी चेन्नई छोड़कर फरार होने की जुगत में जुट गए।
वारदात के बाद नौकर ने दंपति के घर से चुराए पांच करोड़ के गहने
कन्नन ने बताया कि हत्या करने के बाद नौकर कृष्णा और उसका दोस्त दंपति के घर पहुंच गए और वहां रखा नौ किलो सोना सहित पांच करोड़ के गहने चुराकर फरार हो गए। आरोपी आंध्र प्रदेश के रास्ते नेपाल जाने की तैयारी में थे।
नौकर ने क्यों दिया वारदात को अंजाम?
कन्नन ने बताया कि श्रीकांत पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थे और वह रियल एस्टेट का भी काम करते थे। गत दिनों उन्हें रियल एस्टेट के सौदे में 40 करोड़ रुपये मिले थे और नौकर कृष्णा को भी इसका पता था। इसको लेकर कृष्णा ने रुपये लूटने के लिए दंपति की हत्या की साजिश रची थी। इसमें उसने अपने दोस्त रवि को भी शामिल किया था। योजना के अनुसार दंपति को अमेरिका से लौटने के बाद मारना तय किया गया था।
कैसे हुआ वारदात का खुलासा?
कन्नन ने बताया कि दंपत्ति के भारत लौटने के बाद अमेरिका निवासी उनकी बेटी ने फोन किया था, लेकिन उनका फोन बंद आ रहा था। इस पर उसने भारत में रहने वाले अन्य रिश्तेदारों को फोन कर मामले की जानकारी दी। रिश्तेदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। उसके बाद पुलिस ने दंपति की कॉल डिटेल निकलवाई। इसमें उनकी आखिरी लोकेशन उनके नौकर कृष्णा के साथ मिली। इस पर पुलिस ने कृष्णा की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने आरोपियों को आंध्र प्रदेश से दबोचा
कन्नन ने बताया कि नौकर कृष्णा के नहीं मिलने पर पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल और लोकेशन निकलवाई तो वह आंध्र प्रदेश के ओंगोल इलाके में मिली। इस पर पुलिस ने रविवार को ओंगोल में दबिश देकर कृष्णा और उसके दोस्त रवि को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अपहरण, हत्या और चोरी का मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर अन्य परिजनों के सुपुर्द कर दिए।