तमिलनाडु: BSP प्रदेशाध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या का एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर
तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रदेशाध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग की हत्या के मामले में तमिलनाडु पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शनिवार रात को एक मुठभेड़ में हत्या में शामिल आरोपियों में एक को मार गिराया है। पुलिस ने उसके शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। इसी तरह अब अन्य आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है। बता दें कि आर्मस्ट्रांग की हत्या के बाद प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है।
माधवरम के पास हुई थी मुठभेड़
पुलिस ने बताया कि मृतक आरोपी हिस्ट्रीशीटर थिरुवेंगदम है। वह ऑर्मस्ट्रांग की हत्या में शामिल था। पुलिस को रात को उसके माधवरम में होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दी। इसको देखकर थिरुवेंगदम और उसके साथियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से थिरुवेंगदम की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हत्या से पहले थिरुवेंगदम ने कई दिनों तक आर्मस्ट्रांग का पीछा कर गतिविधियों पर नजर रखी थी।
5 जुलाई को हुई थी आर्मस्ट्रांग की हत्या
5 जुलाई की शाम करीब 7 आर्मस्ट्रांग चेन्नई स्थित सेम्बियम इलाके के वेणुगोपाल मार्ग पर अपने दोस्त से बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान 2 बाइक पर सवार 6 लोग आए और उन पर चाकू-तलवारों से हमला कर भाग गए। लोगों ने आर्मस्ट्रांग गंभीर हालत में अपोलो अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला कि 6 में से 4 हमलावरों ने फूड डिलीवरी कंपनी की टीशर्ट पहन रखी थी।
पुलिस ने 11 संदिग्धों को किया गिरफ्तार
इस मामले में BSP प्रमुख मायावती ने तमिलनाडु सरकार पर कानून व्यवस्था में विफल होने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से मामले की जांच की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने 11 संदिग्धों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू की थी।