तमिलनाडु: मंदिर उत्सव के दौरान क्रेन पलटने से 4 की मौत, 9 श्रद्धालु घायल; वीडियो वायरल
तमिलनाडु के रानीपेट जिले में मंदिर उत्सव के दौरान एक क्रेन पलटने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। हादसा अरक्कोणम तालुका के किलवेधी गांव में द्रौपथी मंदिर में रविवार रात 8ः15 बजे हुआ। जिला अधिकारी भास्करा पांडियन ने बताया कि यह निजी मंदिर है। यहां उत्सव के दौरान क्रेन की अनुमति नहीं दी गई थी और न ही सूचना थी। उन्होंने बताया कि क्रेन चालक को हिरासत में लिया गया है।
उत्सव में क्रेन क्या कर रही थी?
ANI के मुताबिक, हर साल पोंगल के बाद अरक्कोणम के द्रौपथी और मंदियामन मंदिर में यह पारंपरिक त्योहार मनाने के लिए काफी लोग जमा होते हैं। यहां परंपरा है कि श्रद्धालु क्रेन से लटककर अपने आराध्य को माला पहनाते हैं। वायरल वीडियो में क्रेन से लटककर देवता को माला पहनाने के लिए लोग साथ में चलते दिख रहे हैं और अचानक क्रेन पलट जाती है। जिलाधिकारी का कहना है कि इसी साल यहां लोगों ने क्रेन उपयोग की है।