
उत्तर प्रदेश: आगरा के ताजमहल में 3 दिन मुफ्त में मिलेगा प्रवेश, जानिए कारण
क्या है खबर?
दुनिया के सात अजूबों में शामिल आगरा के ताजमहल को देखने के लिए तीन दिन कोई टिकट नहीं लगेगा और पर्यटकों को मुफ्त में प्रवेश दिया जाएगा।
ताजमहल का निर्माण कराने वाले मुगल बादशाह शाहजहां की 368वीं पुण्यतिथि यानि उर्स पर 17 से 19 फरवरी तक सभी लोगों को बिना टिकट के ताजमहल में आने दिया जाएगा।
इस दौरान पर्यटकों को शाहजहां और मुमताज का मकबरा भी देखने को मिलेगा, जो आम दिनों में लोगों के लिए बंद रहता है।
छूट
मकबरे पर चढ़ाई जाएगी 1,450 मीटर लंबी चादर
उर्स समिति के अध्यक्ष इब्राहिम जैदी ने इंडिया टुडे को बताया कि 17 फरवरी को गुस्ल की रस्म होगी, जिसमें शुद्धि की प्रक्रिया होगी। इसके बाद 18 फरवरी को संदल और मिलाद शरीफ होगा। 19 फरवरी को सुबह से शाम तक कुल और चादर पोशी की रस्म होगी।
इस साल उर्स के मौके पर शाहजहां के मकबरे पर 1,450 मीटर लंबी चादर चढ़ाई जाएगी, जो आकर्षण का केंद्र रहेगी। उर्स के लिए समिति ASI के साथ मिलकर काम करेगी।