Page Loader
टी-सीरीज का कुणाल कामरा के 'नया भारत' वीडियो पर कॉपीराइट का दावा, इसमें हैं विवादित गीत
टी-सीरीज ने कुणाल कामरा के विवादित वीडियो पर कॉपीराइट का दावा ठोका

टी-सीरीज का कुणाल कामरा के 'नया भारत' वीडियो पर कॉपीराइट का दावा, इसमें हैं विवादित गीत

लेखन गजेंद्र
Mar 26, 2025
06:57 pm

क्या है खबर?

कॉमेडियन कुणाल कामरा के पैरोडी गानों से बने "नया भारत, ए कॉमेडी स्पेशल" वीडियो पर संगीत कंपनी टी-सीरीज ने कॉपीराइट का दावा किया है। इसकी जानकारी कामरा ने एक्स पर दी और लिखा, 'हेलो टी-सीरीज, कठपुतली बनना बंद करो। पैरोडी और व्यंग्य कानूनी रूप से उचित उपयोग के अंतर्गत हैं। मैंने गीत के बोल या मूल वाद्य नहीं उपयोग किया। यदि आप इस वीडियो को हटाते हैं तो हर कवर गीत/नृत्य वीडियो को हटाया जा सकता है।'

आरोप

कामरा ने वीडियो में गाए हैं कई पैरोडी गीत

कामरा ने आगे लिखा, 'क्रिएटर्स इस पर ध्यान दें। जैसा कि मैंने पहले कहा है कि भारत में हर एकाधिकार माफिया से कम नहीं, इसलिए कृपया इसे हटाए जाने से पहले इस विशेष कार्यक्रम को देखें, डाउनलोड करें। आपकी जानकारी के लिए, टी-सीरीज तमिलनाडु में ही रहे।' टी-सीरीज के दावे के बाद कामरा के वीडियो यूट्यूब पर प्रतिबंधित हो सकते हैं। इसी वीडियो में कामरा ने कई पैरोडी गीत गाए हैं, जिनको बोल अलग हैं, लेकिन धुन एक है।

ट्विटर पोस्ट

कामरा ने साझा किया स्क्रीनशॉट

विवाद

कामरा क्यों विवादों से घिरे हैं?

कामरा ने मुंबई में द यूनिकॉन्टिनेंटल होटल के अंदर हैबिटेट स्टूडियो में 'नया भारत' नाम का कार्यक्रम किया, जिसमें उन्होंने पैरोडी गीत में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बगैर उन्हें "गद्दार" बताया। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने होटल और स्टूडियो में तोड़फोड़ की। पुलिस ने कामरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और तोड़फोड़ मामले में 20 शिवसैनिकों को हिरासत में लिया। मुंबई हैबिटेट ने स्टूडियो बंद कर दिया है। कामरा ने माफी मांगने से इंकार किया है।