नोएडा: ऑर्डर देने में देरी करने पर स्विगी डिलीवरी बॉय ने रेस्त्रां मालिक को मारी गोली
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा इलाके में मंगलवार देर रात एक स्विगी डिलीवर बॉय ने ऑर्डर देने में देरी करने पर रेस्त्रां मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्त्रां मालिक को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने रेस्त्रां में लगे CCTV कैमरों की मदद से आरोपी डिलीवर बॉय की पहचान की और अब उसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है।
ऑर्डर देने में देरी करने पर हुआ था विवाद
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ADCP) विशाल पांडे ने बताया कि मृतक रेस्त्रां संचालक सुनील कुमार (38) है। उन्होंने बताया सुनील कोतवाली बीटा-2 क्षेत्र की मित्रा सोसाइटी में 'झमाझम' नाम से रेस्टोरेंट्स चलाता था। यह रेस्त्रां ऑनलाइन फूड डिलीवरी का भी काम करता है। मंगलवार रात करीब 12:15 बजे रेस्त्रां पर काम करने वाले कर्मचारी नारायण का स्विगी डिलीवरी बॉय के साथ ऑर्डर में देरी करने को लेकर बड़ा विवाद हो गया था।
डिलीवरी बॉय ने शुरू कर दिया था झगड़ा
ADCP पांडे ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, मंगलवार रात स्विगी का डिलीवरी बॉय चिकन बिरयानी और पूरी सब्जी का ऑर्डर लेने आया था। रेस्त्रां कर्मचारी ने उसे बिरयानी का ऑर्डर तो दे दिया, लेकिन पूरी सब्जी में समय लगने की बात कही। इस बात पर डिलीवरी बॉय भड़क गया और कर्मचारी नारायण से गाली-गलौच करते हुए झगड़ा करने लग गया। इससे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन विवाद शांत नहीं हुआ।
डिलीवरी बॉय ने बीच-बचाव करने पहुंचे सुनील को मारी गोली
ADCP पांडे ने बताया कि रेस्त्रां संचालक सुनील मौके पहुंचकर बीच-बचाव करने का प्रयास किया था। उसी दौरान आरोपी डिलीवरी बॉय ने अपने एक अन्य साथी की मदद से सुनील के सिर में गोली मार दी। इससे सुनील मौके पर गिर पड़। गोली लगने की जानकारी होते ही नौकर नारायण अपने अन्य साथियों के साथ मालिक सुनील को घायल अवस्था में यथार्थ अस्पताल में ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
ADCP पांडे ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी डिलीवर बॉय मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके अलावा रेस्त्रां पर लगे CCTV कैमरों की मदद से आरोपी डिलीवरी बॉय की पहचान की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने अन्य थानों की भी मदद मांगी है।