नए CCTV वीडियो में ठीक-ठाक अवस्था में केजरीवाल के घर से बाहर निकलती दिखीं स्वाति मालीवाल
क्या है खबर?
आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास में कथित मारपीट के मामले में नया CCTV वीडियो सामने आया है।
इस वीडियो में महिला सुरक्षाकर्मियों को मालीवाल को मुख्यमंत्री आवास से बाहर ले जाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में मालीवाल के शरीर पर चोट के कोई निशान नजर नहीं आ रहे हैं और वे पुलिसकर्मियों से बहस करती हुई भी दिख रही हैं।
यह FIR में किए गए उनके दावे के विपरीत है।
वीडियो
वीडियो में क्या है?
13 मई (सोमवार) के सुबह 9:41 के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला सुरक्षाकर्मी स्वाति मालीवाल का हाथ पकड़ कर उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर से बाहर निकाल रही हैं।
एक अन्य महिला सुरक्षाकर्मी और 2 पुरुष सुरक्षाकर्मी इन दोनों के पीछे चल रहे हैं।
घर से बाहर आने पर मालीवाल महिला सुरक्षाकर्मी से जबरदस्ती अपनी हाथ छुड़ाती हैं और दिल्ली पुलिस के जवानों से हाथ से इशारा कर कुछ कह रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
देखें वीडियो
Second video, this one a CCTV footage, shows Swati Maliwal being escorted outside the CMs house, held by her arm by a female security personnel. She is speaking to the police which has come after her PCR call pic.twitter.com/AW4IWmR5G2
— Aman Sharma (@AmanKayamHai_) May 18, 2024
सवाल
वीडियो सामने आने के बाद उठ रहे मालीवाल के दावों पर सवाल
यह वीडियो सामने आने के बाद FIR में मालीवाल द्वारा किए गए आरोपों पर सवाल उठ रहे हैं।
FIR में मालीवाल ने कहा है कि केजरीवाल के निजी सहायक (PA) बिभव कुमार ने उन्हें 7-8 थप्पड़ मारे, उनके पेट में लातें मारीं, उनकी शर्ट फाड़ दी और एक मेज से टकराकर उनके सिर पर चोट लगी।
हालांकि, वीडियो में वह ठीक अवस्था में घर से बाहर निकलती हुई नजर आ रही हैं और चोट के निशान नजर नहीं आ रहे।
अन्य वीडियो
कल भी सामने आया था एक वीडियो
बता दें कि कल भी एक ऐसा चंद सेकेंड का वीडियो सामने आया था, जिसने स्वाति मालीवाल के दावों पर सवाल खड़े किए थे।
इस वीडियो में मालीवाल मुख्यमंत्री आवास के अंदर सोफे पर बैठी हुई हैं और सुरक्षाकर्मी उनसे आराम से बाहर जाने की कह रहे हैं। इस पर वह उनकी नौकरी खा जाने की धमकी देती हैं।
इसके अलावा उन्हें बिभव कुमार के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए भी सुना जा सकता है।
मामला
क्या है पूरा मामला?
स्वाति मालीवाल 13 मई की सुबह अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर आई थीं। यहीं से उन्होंने पुलिस को फोन किया और आरोप लगाया कि केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की है।
उनकी शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। कुमार ने भी मालीवाल के खिलाफ जबरदस्ती केजरीवाल के घर में घुसने की शिकायत दर्ज कराई है।
AAP ने कहा है कि भाजपा ने केजरीवाल को फंसाने के लिए मालीवाल को भेजा था।
प्रतिक्रिया
वीडियो पर मालीवाल का क्या कहना है?
कल सामने आए वीडियो पर मालीवाल ने कहा था कि बिना संदर्भ के वीडियो चलाकर कुमार खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं और कोई किसी को पीटते हुए की वीडियो क्यों बनाएगा।
उन्होंने कहा था कि CCTV फुटेज की जांच से ही सच सामने आएगा। बाद में उन्होंने कहा कि CCTV फुटेज से भी छेड़छाड़ की जा रही है।
उन्होंने कहा था, 'भगवान सब देख रहा है। एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी।'