सुशांत मामला: CBI ने मीडिया रिपोर्ट्स को किया खारिज, कहा- अभी जारी है मामले की जांच
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मीडिया में चल रही जांच पूरी होने की खबरों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ा बयान दिया है। CBI ने खबरों को अफवाह बताते हुए कहा है कि अभिनेता की मौत के मामले की जांच अभी भी जारी है और एजेंसी अभी तक भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। हालांकि, CBI ने मामले पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है कि उनकी जांच किस दिशा में बढ़ रही है।
मीडिया में किया गया था CBI के निष्कर्ष पर पहुंचने का दावा
मीडिया में दावा किया जा रहा था कि CBI ने अभिनेता की मौत के मामले की जांच पूरी कर ली है और अंतिम निष्कर्म पर पहुंच गई है। जांच में ऐसा कुछ भी हाथ नहीं लगा है, जिससे किसी पर शक किया जा सके। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि CBI के जल्द ही मामले का निपटारा करने की संभावना है और वह जल्द ही बिहार के कोर्ट में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर सकती है।
CBI ने मीडिया में चल रही रिपोर्टों का किया खंडन
CBI ने मामले में मीडिया रिपोर्टों का खंडन करते हुए एक स्टेटमेंट जारी की है। स्टेटमेंट में लिखा, 'CBI अभी भी मामले की जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि CBI इस मामले में निष्कर्ष पर पहुंच गई है। यह सिर्फ अफवाह और पूरी तरह से गलत है।' हालांकि, CBI ने मामले पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है कि उनकी जांच किस दिशा में बढ़ रही है और अब तक क्या सामने आया है।
जून में अपने फ्लैट में मृत मिले थे सुशांत
सुशांत सिंह 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। वह सिर्फ 34 साल के थे। रिपोर्ट्स के अनुसार सुशांत पिछले छह महीनों से डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे। मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया था। हालांकि, उनके परिवार के पुलिस के दावों को खारिज करते हुए उनकी प्रेमिका रिया चक्रवर्ती पर उन्हें आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप लगाया था। बाद में मामला CBI सौंपा गया था।
AIIMS पैनल खारिज कर चुका है हत्या की बात
बता दें कि अभिनेता की मौत के मामले में गत 3 अक्टूबर को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपी गई अपनी अंतिम रिपोर्ट अभिनेता की हत्या की बात को खारिज कर दिया था। पैनल ने कहा था कि अभिनेता की हत्या नहीं की गई थी, यह केवल आत्महत्या का ही मामला है। इसके बाद अभिनेता के परिजनों ने AIIMS पैनल की रिपोर्ट पर आपत्ति भी जताई थी।
संभवत: इस एंगल से मामले की जांच कर रही है CBI
AIIMS पैनल के हत्या की थ्यौरी को खारिज करने के बाद सामने आया था कि CBI अपनी आगे की जांच का एंगल 'आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित' का रख सकती है। बिहार पुलिस ने भी इस एंगल को आधार मानकर जांच शुरू की थी।