अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज सुनवाई नहीं करेगा सुप्रीम कोर्ट, जेल में बिताना पड़ेगा सप्ताहांत
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को यह सप्ताहांत जेल में ही बिताना होगा। शराब नीति मामले में गिरफ्तारी के खिलाफ दायर उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई नहीं करेगा। NDTV के अनुसार, कोर्ट याचिका पर सुनवाई के लिए विशेष पीठ का निर्माण नहीं करेगा। अब केजरीवाल की याचिका पर सोमवार को ही सुनवाई हो पाएगी क्योंकि गुरुवार को ईद और शुक्रवार को स्थानीय छुट्टी के कारण कोर्ट बंद रहेगा। शनिवार और रविवार को कोर्ट की नियमित छुट्टी रहती है।
केजरीवाल ने आज सुबह दायर की थी याचिका
बता दें कि केजरीवाल ने आज सुबह सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें उसने शराब नीति मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी को वैध बताया था। उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ के सामने इसका जिक्र किया था और तत्काल सुनवाई की मांग की थी। CJI ने कहा था कि वे देखेंगे क्या करना है।
हाई कोर्ट ने क्या फैसला सुनाया था?
मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका को खारिज करते हुए उनकी गिरफ्तारी को वैध बताया था। कोर्ट ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) के पास केजरीवाल के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं और उन्होंने दूसरों के साथ मिलकर साजिश रची। कोर्ट ने कहा कि यह केंद्र और केजरीवाल नहीं, बल्कि ED और केजरीवाल के बीच का मामला है, इसलिए मुख्यमंत्री को पूछताछ से छूट नहीं दी जा सकती और जज कानून से बंधे हैं, राजनीति से नहीं।
21 मार्च को गिरफ्तार किए गए थे केजरीवाल
बता दें कि ED ने कथित शराब नीति घोटाले में 21 मार्च को केजरीवाल को उनके घर से गिरफ्तार किया था। पहले 11 दिन वह ED की हिरासत में रहे और 1 अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया। केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी (AAP) ने गिरफ्तारी को लोकसभा चुनाव से जोड़ा है। उनका कहना है कि यह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की भावना के खिलाफ है।
केजरीवाल को गिरफ्तार क्यों किया गया?
केजरीवाल दिल्ली के कथित शराब नीति मामले में जेल में बंद हैं। ED का आरोप है कि केजरीवाल की दिल्ली सरकार ने शराब कारोबारियों के फायदे के लिए अपनी नई शराब नीति में बदलाव किए थे और इसके बदले में 100 करोड़ रुपये रिश्वत ली थी। ED ने केजरीवाल को इसका सरगना बताया है। आरोप है कि उन्होंने शराब कारोबारियों से पैसा इकट्ठा करने वाले विजय नायर को अपना बंदा बताया था। केजरीवाल ने सभी आरोपों से इनकार किया है।