लखीमपुर खीरी हिंसा: सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया; पीड़ित परिवारों से मिले राहुल और प्रियंका
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना के बाद राजनीति में उबाल आ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस घटना का स्वत: संज्ञान लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को लखीमपुर खीरी में हुई घटना का स्वत: संज्ञान लिया और आज मुख्य न्यायाधीश (CJI) एनवी रमन्ना के नेतृत्व वाली बेंच इस मामले पर सुनवाई करेगी। बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया में छप रही खबरें और कोर्ट को लिखे पत्रों का संज्ञान लिया है।
सुप्रीम कोर्ट को भेजे गए थे पत्र
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के दो वकीलों ने CJI को पत्र लिखकर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की थी। पत्र में इसे कोर्ट से जनहित याचिका के रूप में लेने और जांच के आदेश की मांग की गई थी ताकि दोषियों को सजा दिलाई जा सके। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि क्या कोर्ट ने इस पत्र को आधार बनाकर घटना का स्वत: संज्ञान लिया है।
सुप्रीम कोर्ट में हो चुका है घटना का जिक्र
सुप्रीम कोर्ट में 4 अक्टूबर को किसान आंदोलन से ही जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान लखीमपुर खीरी घटना का जिक्र हुआ था। उस मामले में केंद्र की तरफ से पेश हुए अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि लखीमपुर खीरी में एक दुर्भाग्यपूर्ण वाकया हुआ है। इस पर जस्टिस एएम खनविलकर के नेतृत्व वाली बेंच ने कहा कि जब ऐसे हादसे होते हैं तो उनकी जिम्मेदारी कोई नहीं लेता।
लखीमपुर खीरी में क्या हुआ था?
लखीमपुर खीरी में रविवार को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के दौरे के समय हिंसा हो गई थी, जिसमें चार आंदोलनकारी किसानों समेत कुल नौ लोगों की मौत हुई। मिश्रा कार्यक्रम के लिए लखीमपुर खीरी स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे थे। आरोप है कि लौटते वक्त मिश्रा के बेटे आशीष ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें चार किसान मारे गए। बाद में भीड़ ने तीन भाजपा कार्यकर्ताओं और ड्राइवर को पीट-पीट कर मार दिया। एक पत्रकार भी मारा गया है।
पीड़ित परिवारों से मिले राहुल और प्रियंका
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने बुधवार रात गाड़ी की टक्कर से जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद राहुल ने कहा, "इन परिवारों को न्याय मिलना चाहिए। हम इन परिवारों की मदद और प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए आए हैं।" राहुल और प्रियंका छत्तीसगढ़ और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के साथ यहां पहुंचे थे। उन्होंने मृत पत्रकार रमन कश्यप के परिजनों से भी मुलाकात की थी।
अमित शाह ने की थी अजय मिश्रा से मुलाकात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के मामले में सुर्खियों में चल रहे अपने जूनियर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब विपक्षी पार्टियां मामले में मिश्रा का इस्तीफा मांग रही हैं और उनके बेटे की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं। बता दें कि मिश्रा इस्तीफे के सवालों को पहले ही खारिज कर चुके हैं।