
मोदी सरनेम मामला: राहुल गांधी की याचिका पर 21 जुलाई को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
क्या है खबर?
मोदी सरनेम मामले में दोषी ठहराए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट राजी हो गया है। कोर्ट ने 21 जुलाई की तारीख तय की है।
याचिका में गुजरात हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी गई, जिसमें आपराधिक मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया गया था।
राहुल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया।
सुनवाई
क्या है मामला?
राहुल गांधी को गुजरात की सूरत कोर्ट ने मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी करने के मामले में मानहानि का दोषी पाया था और उनको 2 साल की सजा सुनाई थी।
मामले में गुजरात हाई कोर्ट ने सूरत कोर्ट के निर्णय को बरकरार रखा है। इसे देखते हुए कांग्रेस नेता की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है।
इस मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी।