जम्मू-कश्मीर मुद्दाः सुप्रीम कोर्ट में याचिकाओं पर सुनवाई, विशेष पैकेज का ऐलान कर सकती है सरकार
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के विरोध में दायर लगभग 10 याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
इनमें से अधिकतर याचिकाएं अनुच्छेद 370 में बदलाव और कुछ राज्य में लगाए गए प्रतिबंधों के खिलाफ है।
दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने आज जम्मू-कश्मीर को लेकर कैबिनेट बैठक बुलाई है, जिसमें राज्य के लिए विशेष पैकेज पर चर्चा हो सकती है।
आइये, इस बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।
याचिका
सुप्रीम कोर्ट में दायर हैं ये याचिकाएं
सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश (CJI) की अध्यक्षता वाली बेंच इन याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।
इनमें से एक याचिका वामपंथी नेता सीताराम येचुरी की है, जिसमें उन्होंने राज्य के मुख्याधारा के नेताओं की हिरासत को चुनौती दी है।
वहीं एक दूसरी याचिका सामाजिक कार्यकर्ता तहसीन पूनावाला है, जिसमें उन्होंने राज्य में जारी पाबंदियों को चुनौती दी है।
शाह फैसल और शहला राशिद समेत सात लोगों ने मंगलवार को भी इस मुद्दे पर याचिका दायर की थी।
बयान
कश्मीर भारत का आंतरिक मामला- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कश्मीर को भारत का आंतरिक मामला बताते हुए कहा कि किसी दूसरे देश को इसमें दखल देने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने लिखा, 'कई मुद्दों को लेकर मेरी सरकार के साथ असहमति है, लेकिन मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और पाकिस्तान समेत किसी भी दूसरे देश को इसमें दखल देने की जरूरत नहीं है।'
अगले ट्वीट में उन्होंने कहा कि कश्मीर में हिंसा के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है।
जानकारी
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार ने जताई कश्मीर की स्थिति पर चिंता
UN मानवाधिकार कार्यालय ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में जारी प्रतिबंधों से चिंतित है और राज्य में संचार पर लगे प्रतिबंध अपने आप में चिंता की बड़ी बात है। प्रवक्ता ने कहा कि वहां से कोई सूचना बाहर नहीं आना चिंतित करने वाला है।
योजना
जम्मू-कश्मीर में भर्तियां शुरू करेगी सरकार
मंगलवार को गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने जम्मू-कश्मीर को लेकर अहम बैठक बुलाई थी।
इसमें अलग-अलग मंत्रालयों के 15 सचिवों ने हिस्सा लिया। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, खेती और रोजगार से जुड़ी 85 जन कल्याणकारी योजनाओं पर बात की गई।
साथ ही सरकार राज्य में खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। सेना और अर्धसैनिक बलों से भी स्थानीय लोगों को भर्ती करने के लिए कहा गया है।
पाकिस्तान
कश्मीर मुद्दे को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासभा पहुंचा पाकिस्तान
कश्मीर मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान खींचने की कोशिश में लगा पाकिस्तान इस मुद्दे को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में गया है।
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने UNGA प्रमुख मारिया फर्नेंडा इस्पिनोसा से मुलाकात कर उन्हें कश्मीर के हालातों के बारे में बताया।
लोधी की मुलाकात पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के उस बयान के एक दिन बाद हुई है, जिसमें उन्होंने हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर कश्मीर मुद्दा उठाने को कहा था।