मोदी डिग्री मामला: संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से झटका, समन पर रोक लगाने से इनकार
आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्रियों पर सवाल उठाने के मामले में बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में उनके खिलाफ जारी मानहानि के समन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। गुजरात विश्वविद्यालय की शिकायत पर गुजरात कोर्ट ने उनके खिलाफ ये समन जारी किए हैं। सिंह ने याचिका दायर कर इन पर रोक लगाने की मांग की थी।
क्या है मामला?
यह मामला लगभग 7 साल पुराना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्रियों पर सवाल के बीच AAP प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनकी डिग्रियों को फर्जी बताया था। इनमें से एक डिग्री गुजरात विश्वविद्यालय की है, जिसके रजिस्ट्रार पीयूष पटेल ने दोनों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। विश्वविद्यालय का कहना है कि केजरीवाल और सिंह की तरफ से अपमानजनक बयान दिए गए, जिनसे विश्वविद्यालय की मानहानि हुई।
मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?
गुजरात की एक मेट्रोपोलिटन कोर्ट के उन्हें समन जारी करने के बाद केजरीवाल और सिंह ने इन समन को सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी। यहां से याचिकाएं दायर होने के बाद वे गुजरात हाई कोर्ट पहुंचे, हालांकि यहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली और उनकी याचिकाओं को खारिज कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। सिंह ने मामले की सुनवाई को गुजरात से बाहर स्थानांतरित करने का अनुरोध भी किया था।