बिहार: सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट से भाजपा नेता की मौत पर सुनवाई करने को कहा
बिहार में 13 जुलाई को रैली के दौरान हुई भाजपा नेता की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया और पटना हाई कोर्ट को जल्द सुनवाई को कहा है। सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति सूर्यकांत और दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा कि हाई कोर्ट मामले की सुनवाई करने में पूरी तरह सक्षम है। याचिकाकर्ता ने भाजपा नेता विजय सिंह की मौत जांच की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से कराने की मांग की थी।
क्या है मामला?
बिहार में शिक्षक भर्ती नीति के खिलाफ भाजपा ने 13 जुलाई को मार्च निकाला था। मार्च पटना के गांधी मैदान से विधानसभा पर खत्म होना था। इसी दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जहानाबाद जिले के भाजपा नेता विजय सिंह की लाठीचार्ज के दौरान मौत हो गई थी। भाजपा ने लाठीचार्ज को मौत का कारण बताया था, जबकि पुलिस ने इससे इनकार किया था। उसका कहना था कि सिंह के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे।