Page Loader
सुखबीर सिंह बादल को पटना साहिब तख्त ने 'तनखैया' घोषित किया, ये है वजह
सुखबीर सिंह बादल को 'तनखैया' घोषित किया गया है

सुखबीर सिंह बादल को पटना साहिब तख्त ने 'तनखैया' घोषित किया, ये है वजह

लेखन आबिद खान
Jul 05, 2025
01:18 pm

क्या है खबर?

पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता सुखबीर सिंह बादल को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब ने तनखैया घोषित कर दिया है। ये दूसरी बार है, जब बादल को इस तरह की धार्मिक सजा सुनाई गई है। तख्त का कहना है कि बादल को 2 अपना स्पष्टीकरण देने के लिए तलब किया गया था, लेकिन वह नहीं पहुंचे। इसके बाद उन्हें तनखैया घोषित कर दिया गया है।

वजह

क्यों हुई बादल पर कार्रवाई?

यह कार्रवाई 21 मई को कुलदीप सिंह गर्गज और टेक सिंह द्वारा पटना साहिब तख्त की मर्यादाओं और संविधान को दरकिनार करते हुए विवादित और राजनीति प्रेरित आदेश जारी करने पर की गई है। तख्त ने जांच में माना कि इसमें बादल की भी भूमिका थी। इसके बाद बादल को 21 मई और 1 जून को पेश होने को कहा गया, लेकिन वे नहीं हुए। उन्हें 20 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया, लेकिन वे फिर भी पेश नहीं हुए।

पिछली कार्रवाई

पहले भी तनखैया घोषित किए गए थे बादल

तनखैया का मतलब एक तरह का धार्मिक गुनहगार होता है। पिछले साल अगस्त में भी बादल को तनखैया घोषित किया गया था। इसके बाद बादल को स्वर्ण मंदिर में पहरा देने और बर्तन और शौचालय साफ करने की सजा सुनाई गई थी। 4 दिसंबर को जब बादल अपनी सजा पूरी करने के लिए मंदिर के बाहर पहरा दे रहे थे, तब उन पर एक युवक ने गोली चला दी थी।