केंद्र सरकार ने गन्ने का MSP 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया
क्या है खबर?
केंद्र सरकार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने का निर्णय लिया।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि 2023-24 सत्र के लिए गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य (FRP) बढ़ाकर 315 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।
कृषि लागत और समर्थन मूल्य आयोग (CACP) पहले ही इसे बढ़ाने की सिफारिश कर चुका था, जिस पर सरकार ने आज मुहर लगाई।
राहत
9 साल में महज 105 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ी कीमत
ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गन्ने का FRP नए सत्र से लागू होगा, जो 1 अक्टूबर, 2023 से शुरू होकर 30 सितंबर, 2024 तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि 9 साल में गन्ने के MSP में 105 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है। 2013-14 में गन्ने का समर्थन मूल्य 210 रुपये प्रति क्विंटल था।
बता दें कि 2021 में गन्ने के समर्थन मूल्य में 5 रुपये और 2022 में 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।